MP Patwari Recruitment Exam Clean Chit: मध्य प्रदेश के कथित पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की बनाई समिति ने पटवारी भर्ती परीक्षा क्लीन चिट दे दी है। जांच आयोग की क्लीन चिट के बाद सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से पटवारी परीक्षा में चुने गए अभ्यर्थियों को जॉइनिंग के निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग ने पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 की परीक्षा के परिणाम भी जल्द ही घोषित किए जाएंगे।
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।अपनी कविताओं के माध्यम से भारतीय चेतना जागृत करने वालीं महान कवयित्री एवं लेखिका सुभद्रा कुमारी चौहान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन: CM@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/X2RLVM2qA5
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 15, 2024
क्या था मामला?
मालूम हो कि मध्य प्रदेश में 22 नवंबर 2022 को कर्मचारी चयन मंडल द्वारा ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 और पटवारी की संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके लिए 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा दी। इन पदों के लिए 15 मार्च से परीक्षाएं शुरू हुई थीं और 25 अप्रैल 2023 तक चली थीं। इन परीक्षाओं के परिणाम 30 जून, 2023 को जारी हुए थे, जिसमें 8,600 अभ्यर्थी पास हुए थे, लेकिन इसी बीच आरोप लगने लगे कि पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाला हुआ है। आरोप था कि 10 में से 7 टॉपर अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर एक ही कॉलेज था। आरोपों के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम को होल्ड कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव करेंगे प्रदेश की जनता के सामने संवाद, जानें कब और कहां?
जांच आयोग ने दी क्लीन चिट
इस विवाद के बढ़ने के बाद प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज ने परीक्षा की जांच के निर्देश दिए, जिसके लिए एक समिति बनाई गई थी। अब जांच कमेटी ने पटवारी परीक्षा को क्लीन चिट दे दी है। पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच कर रही समिति ने मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार को 70 पन्नों की एक रिपोर्ट 31 जनवरी सौंपी थी।