---विज्ञापन---

MP: पति की मौत की खबर सुनते ही दिल पर टूटा कहर, निगल लिया जहर

News of husband Death Wife Ate Poison: मध्यप्रदेश के गुना में एक युवक की नानाखेड़ी में सफाई करते हुए फिसलकर गिरने से मौत का मामला सामने आया है। इस हादसे में पैर फिसल जाने के कारण नाली के पास निकले सरिए पर युवक गिर गया, जिसमें सरिया सीधे उसके सीने में घुस गया। हादसे का […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 2, 2023 13:17
Share :
Guna Accident, Madhya Pradesh Accident, Guna News, Madhya Pradesh News

News of husband Death Wife Ate Poison: मध्यप्रदेश के गुना में एक युवक की नानाखेड़ी में सफाई करते हुए फिसलकर गिरने से मौत का मामला सामने आया है। इस हादसे में पैर फिसल जाने के कारण नाली के पास निकले सरिए पर युवक गिर गया, जिसमें सरिया सीधे उसके सीने में घुस गया। हादसे का उसकी पत्नी को इतना सदमा लगा कि उसने भी जहर खा लिया। महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

नाली की सफाई के दौरान हादसा

जानकारी के मुताबिक कैंट थाना अंतर्गत नानाखेड़ी स्थित अवंती नगर कॉलोनी का रहने वाला विनीत सारस्वत (40) अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। वह मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला था। रविवार सुबह अपने घर के बाहर ही नाली की सफाई करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण नाली के पास निकले सरिए पर गिर गया। नाली का निर्माण हाल ही में हुआ था और उसमें ठेकेदार द्वारा सरिए छोड़े गए थे। सरिया उसके सीने में घुस गया। इसके बाद पड़ोस के रहने वाले लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने राजस्थान को दी 7,000 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

पति की हालत देख पत्नी ने खाया जहर

इस हादसे के बाद जैसे ही उनकी पत्नी शीतल सारस्वत घर से बाहर आईं तो उनसे अपने पति का यह हाल देखा नहीं गया। वह घर के अंदर गयीं और जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में पड़ोसी उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर उनके पति को जिला अस्पताल लाया गया। यहां शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया। इस मामले को कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। दोनों के बीच में एक 15 वर्षीय बेटा है। अचानक हुई इस घटना से पूरे मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 02, 2023 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें