---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनाव का शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा मतदान?

Madhya Pradesh local body by-elections: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनाव का शिड्यूल जारी हो गया है। सूचना के मुताबिक 22 दिसंबर तक नामांकन पत्र लिए जा सकेंगे।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Dec 7, 2023 21:39
Share :

Madhya Pradesh local body by-elections: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के बाद नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है। निर्वाचन सूचना का प्रकाशन एवं नामांकन पत्र प्राप्त करने की तारीख 15 दिसम्बर 2023 से रखी गई है, जिसके लिए 22 दिसंबर तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 23 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में CM को लेकर जल्द खत्म होगा सस्पेंस! कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान

---विज्ञापन---

उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर

राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर तय की है। उसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा, जिसके लिए 5 जनवरी 2024 को पंचायतों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और शहरी निकायों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

चुनाव परिणाम की घोषणा 9 जनवरी को

बता दें कि नगरीय निकायों के वोटों की गिनती और चुनाव परिणाम की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे शुरू होगी। पंचायत उपचुनाव में सरपंच पद के लिए वोटों की गिनती मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिए ईवीएम में पड़े मतों की गणना 9 जनवरी को सुबह 8 बजे से संबंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जाएगी। वहीं सरपंच और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव परिणाम 9 जनवरी को घोषित किए जाएंगे और जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव परिणाम 11 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

WhatsApp Image 2023-12-07 at 13.50.14 (1)

21 पार्षद पदों के लिए भी होगा उपचुनाव

मध्य प्रदेश में जहां 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जिला पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिए उपचुनाव होंगे। वहीं विभिन्न शहरी निकायों में 21 पार्षद पदों के लिए भी उपचुनाव होना है।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Dec 07, 2023 09:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें