---विज्ञापन---

MP Election 2023: 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कल, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर जाएंगे

Madhya Pradesh Election Voting: शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो जाएंगी, जो शाम 6 बजे तक होगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 16, 2023 18:50
Share :

शब्बीर अहमद

Madhya Pradesh Election Voting: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल यानी 17 नवंबर को किए जाएंगे। राज्य में मतदान से एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। जिसमे उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान की तैयारियों से जुड़ी जरूरी जानकारियां साझा की। अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवार खड़े हुए है।

---विज्ञापन---

सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग 

राज्य में वोटिंग की जानकारी दे रहे इलेक्शन कमिशन ने बताया कि मतदान दल अधिकतर अपने बूथ पर पहुंच गए है। शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो जाएंगी, जो शाम 6 बजे तक होगी। 17,032 मतदान केंद्रों में से कुछ संवेदनशील बूथों चिन्हित किया गया है। इसमें नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी, परसवाड़ा और मंडला विधानसभा के 8 मतदान केंद्र है। वहीं, बिछिया विधानसभा के 47 और डिंडोरी विधानसभा के 40 मतदान केंद्र शामिल है। इन सभी मतदान केंद्रों पर सिर्फ 3 बजे तक वोटिंग होंगी। बाकी प्रदेश में शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। इसके अलावा वोटिंग से 90 मिनट पहले मॉक पॉल होगा।

यह भी पढ़ें: 25 हजार युवाओं के साथ साइकिल चलाते दिखे CM मान, बोले- मकसद सिर्फ एक, नशा मुक्त पंजाब अभियान

इलेक्शन कमिशन ये भी बताया कि 80 साल से अधिक उम्र वाले लोग और दिव्यांग 63,352 वोटरों ने घर से मतदान करवाया जाएगा।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था 

अनुपम राजन ने बताया कि इलेक्शन ड्यूटी के दौरान अब तक तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है। ऐसे में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। चुनाव के दौरान एक एयर एम्बुलेंस और 2 हेलीकॉप्टर इमरजेंसी सेवाओं के लिये तैनात रहेंगे। मतदान पूरा होने तक जबलपुर में एयर एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी। एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर का उपयोग किसी भी प्रकार की आकस्मिक सेवाओं के लिये किया जाएगा।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Nov 16, 2023 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें