Madhya Pradesh Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर देश के सभी राज्यों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश कैसे पिछे रह सकता है? लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं। राज्य के कई बड़े नेताओं ने तो चुनाव लड़ने की इच्छा तक को जाहिर कर दिया हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ गोविंद सिंह का है। उन्होंने हाल ही में एक बयान के जरिए लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा हैं।
RSS पर दिए बयान पर Digvijaya Singh की सफाई,मैंने चड्डी छाप और पैंट छाप कहा था ना कि चड्डी और पेटीकोट #digvijaysingh #rss #congress #news24mpcg@digvijaya_28 pic.twitter.com/FqXr8QiHOQ
---विज्ञापन---— News24 MP-CG (@News24_MPCG) February 21, 2024
चुनाव लड़ना चाहता हूं- डॉ गोविंद सिंह
डॉ गोविंद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अभी हमारा कोई विचार नहीं है, जहां से पार्टी टिकट देगी, वहीं से चुनाव लड़ेंगे और अगर पार्टी टिकट नहीं देगी, तो नहीं चुनाव लड़ेंगे। लेकिन मैं 100 प्रतिशत लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहता हूं और यह मेरी इच्छा है। मैं अपना मनोबल नहीं हारा हूं, मैं संघर्ष वाला व्यक्ति हूं, मुझे हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं बस चुनाव जनता के लिए लड़ना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सचिव का ऐलान- शहरी नगरीय निकाय के खिलाफ अवमानना के मामले में दोषी पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
संदेशखाली घटना पर क्या बोले नेता?
वहीं डॉक्टर गोविंद सिंह ने बंगाल में संदेशखाली घटना के बारे में भी बात की और कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की इस घटना के संबंध में सरकार ने कार्रवाई की है। इसके लिए लोगों को गिरफ्तार किया गया है, एक-दो अपराधी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है। इसके अलावा, ममता ने खुद स्टेटमेंट देते हुए मामले के संबंध में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
किसान आंदोलन
इसके साथ ही उन्होंने देश में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि पूरे देश में धीरे-धीरे केंद्र सरकार प्रजातंत्र का गला घोटने का काम शुरू कर रही है। आज ऐसे हालात हैं कि किसी को बोलने नहीं दिया जाता, अगर कोई व्यक्ति सरकार का विरोध करता है तो उस पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं।