मोसीम तड़वी (बुरहानपुर)
Shivraj Singh Chauhan Burhanpur: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रेणुका कृषि उपज मंडी सभा स्थल पहुंचे। बुरहानपुर में आयोजित रेणुका कृषि उपज मंडी सभा में आरती उतारकर उनका स्वागत किया गया। इस पर भावुक होते हुए मुख्यमंत्री बोले कि बहनों ने अपने भाई की आरती उतारकर स्वागत किया है। मै वचन देता हूं, कि आपके जीवन में कभी अंधेरा नहीं होने दूंगा। मै सरकार नही परिवार चलाता हूं। बहनों की खुशियों में मेरी जिंदगी है। सभा में इंदौर संभागायुक्त माल सिंह भी सभा में शामिल होने बुरहानपुर पहुंचे।
आचार संहिता लागू होने की वजह से आज ही बुरहानपुर से लाडली बहना की अगली किस्त डाली गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा में लाडली बहनाओं को सम्बोधित करते हुए कहा-कि बहनों और बेटियों को अपमान सहने की जरूरत नही है। जो भी बहनों- बेटियों का अपमान करेगा। सीधे फांसी पर लटकाया जायेगा। सभा में उन्होने जनता को समझाते हुए कहा- कि समाज बेटियों को बोझ समझता है, अगर बेटियों की रक्षा नहीं करोगे, तो बहु कहा से लायेंगे। इसलिए बेटियों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।
प्रदेश में 46 लाख बेटियां है, 35 प्रतिशत बेटियां सरकारी नौकरी पुलिस के पद पर होंगी। जब तक जिऊंगा बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी रहेगी। इस दौरान उन्होने सभा में पूछा कि मै अच्छा काम कर रहा हूं, मेरी सरकार में किसी को कोई समस्या तो नहीं है। सभा में मौजूद बहनों- बेटियों ने सरकार की तारीफ की और कहा कि हम सबको सरकार से बहुत फायदा मिल रहा है। लाडली बहन योजना से जो राशि मिलती है, उससे जीविका चलाने में आसानी हो रही है। मुख्यमंत्री ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज 4 अक्टूबर को किश्त डाल रहा हूं, क्योकि आचार संहिता लग जाएगी। आज 1250 रु डाल रहा हं, धीरे- धीरे इसको बढ़ाकर 3000 तक कर दिया जाएगा।नवंबर की किश्त भी डाल दी जाएगी।
सभा के दौरान भावुक होते हुए कहा कि इस दुनिया से जाने से पहले अपनी बहनों के लिए व्यवस्था करके जाऊगां। जिससे बहनों को किसी के आगे सर न झुकाना पड़े।