CM Mohan Yadav Targets Congress: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार प्रसार के काम व्यस्त है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव पार्टी की रणनीति के अनुसार विपक्ष पर लगातार हमलावर भी है। सीएम मोहन यादन ने मंगलवार को विजयपुर विधानसभा के गल्ला मंडी में आयोजित जनसभा में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने संबोधन के दौरान कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस की तुलना शिशुपाल (भगवान श्रीकृष्ण की बुआ के बेटे) से की।
कांग्रेस+INDI ठगबंधन का स्पष्ट अर्थ है सनातन धर्म विरोधी वाह्लीक प्रान्त से आ बैठी अयोनिज आसुरी व ध्वंसात्मक शक्तियां@शुक्राचार्य का अधर्म वर्त्तमान में मार्गदर्शक दुर्योधन[राहु],शिशुपाल,कंस,पूतना, दुःशासन,जरासंध,कर्ण व धृतराष्ट्र आदि शामिल है.अतः जनता जागरूक हो वोट करें!🪷🙏🚩
---विज्ञापन---— दिव्य प्रकाश (@dp211964) April 30, 2024
शिशुपाल से की कांग्रेस की तुलना
सीएम मोहन यादव ने भगवान श्रीकृष्ण का लेते हुए कहा कि हजारों साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने भी शिशुपाल को 100 गलतियां होने तक माफ किया था, लेकिन 100 गलतियां पूरी के बाद सुदर्शन चक्र से उन्हें सजा दे दी। उसी तरह कांग्रेस वाले चाहें मोदी जी को जितनी भी गालियां दे ले। इस बार चुनाव में देश की जनता उंगलियों पर सुदर्शन चक्र कांग्रेस की सभी गलियों का हिसाब लेगी। इससे कांग्रेस चाह कर भी नहीं बच सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में हर एक कार्यकर्ता को पूरा सम्मान दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- इनके नेता भी करते हैं मोदी पर भरोसा
देश में मोदी नाम की लहर
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम ने मोदी ने प्रदेश में जिस सिंचाई योजना के लिए 33000 करोड़ रुपये के लागत की घोषणा की है, उसका सीधा फायदा विजयपुर क्षेत्र को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही गरीबों को हक देने का काम करती है। पूरे देश में आज मोदी नाम की लहर नहीं बल्कि तूफान है।