CM Mohan Yadav Metro Project Plan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। दरअसल सीएम मोहन यादव इंदौर-भोपाल के बाद अब प्रदेश के बाकी नगरों में मेट्रों ट्रेन को दौड़ना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने एक योजना भी तैयार की है, जिसके बारे में उन्होंने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 प्रोग्राम में बताया। सीएम यादव ने कहा कि भोपाल और इंदौर के बाद जबलपुर, ग्वालियर और प्रदेश के बाकी प्रमुख शहरों में भी मेट्रो रेल लाइन के निर्माण की योजना बनाई जा रही है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का मैं आभार मानता हूं, जिन्होंने आग्रहपूर्वक हमारे भोपाल एवं इंदौर में मेट्रो के लिए राशि मंजूर की है।
---विज्ञापन---आने वाले समय में हम जबलपुर और ग्वालियर में भी मेट्रो की सुविधा लाने वाले हैं : CM @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/tsGGrmREVn
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 5, 2024
---विज्ञापन---
सीएम मोहन यादव का मेट्रों प्लान
कार्यक्रम का संबोधन करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिकता के स्तर पर शहरों में स्वच्छता, मेट्रो जैसी मॉर्डन ट्रांसपोर्ट फेसिलिटी और युवाओं को रोजगार देने के लिए काम कर रही हैं। इसके साथ ही सरकार भोपाल और इंदौर के बाद जबलपुर, ग्वालियर और प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो रेल लाइन के निर्माण की योजना बना रही है। इसके अलावा राज्य में रेलवे क्रॉसिंग खत्म करने के लिए 105 रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण किया जाएगा। साथ ही 34 पुलों के निर्माण के काम की शुरुआत हो गई है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के नवनियुक्त अधिकारियों को CM मोहन यादव ने दी खास सलाह, जानिए क्या बोले?
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट का भूमिपूजन
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने नगरीय निकायों के विकास प्रोजेक्ट के लिए 1000 करोड़ रुपये अंतरण किए। इसके साथ ही उन्होंने भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के फेज-2 के लिए 8 स्टेशनों का भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम में ‘स्वच्छ हम’ किताब और ‘जल मल प्रबंधन नीति 2024’ का विमोचन किया। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने बटन दबाकर 8,837 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे।