---विज्ञापन---

भाजपा विधायक दल की नई कार्यकारिणी गठित; CM मोहन यादव बने नेता, कैलाश विजयवर्गीय को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Kailash Vijayvargiya News: भारतीय जनता पार्टी ने अपनी विधायक दल की कार्यकारिणी गठित की है। मोहन यादव को दल का नेता नियुक्त किया गया है, जबकि ओमप्रकाश धुर्वे उप नेता और कैलाश विजयवर्गीय मुख्य सचेतक होंगे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 11, 2024 12:00
Share :
Kailash Vijayvargiya News
Kailash Vijayvargiya News

Kailash Vijayvargiya News: भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की कार्यकारिणी गठित कर दी गई है। कार्यकारिणी में कुल नौ पदाधिकारी और 16 सदस्य बनाए गए हैं। विधायक दल की कार्यकारिणी में दल के नेता मुख्यमंत्री मोहन यादव बने हैं, तो आदिवासी विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को उप नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को मुख्य सचेतक बनाया गया है। कार्यकारिणी में 9 पदाधिकारी और 16 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 4 आदिवासी और 2 अनुसूचित जाति के विधायक भी शामिल हैं।

इसी तरह, विधायक शैलेंद्र जैन को महामंत्री, रीति पाठक और रामेश्वर शर्मा को सचेतक, अनुसूचित जाति वर्ग से विधायक हरिशंकर खटीक और संजय सत्येंद्र पाठक मंत्री बनाए गए हैं, वहीं हेमंत विजय खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

---विज्ञापन---

कार्यकारिणी में विधायक गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, नागेंद्र सिंह नागोद, जयसिंह मरावी, मीना सिंह, सीतासरन शर्मा, भूपेंद्र सिंह, अजय विश्नोई, ओमप्रकाश सखलेचा, डा. राजेंद्र पांडेय, दिव्यराज सिंह, उमाकांत शर्मा, मंजू राजेंद्र दादू, रमेश प्रसाद खटीक, जगन्नाथ रघुवंशी और अमरीश शर्मा सदस्य बनाए गए हैं। कार्यकारिणी में चार आदिवासी विधायक और दो अनुसूचित जाति वर्ग के विधायक को जगह दी गई है।

सचेतक की भूमिका निभाने के लिए दो विधायकों, रीति पाठक और रामेश्वर शर्मा को भी नियुक्त किया गया है, जो सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा  कार्यकारिणी में हरिशंकर खटीक और संजय पाठक को मंत्री के रूप में शामिल किया गया है। शैलेंद्र जैन को महामंत्री बनाया गया है। वहीं, विधायक विजय खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

---विज्ञापन---

सीएम मोहन यादव दिल्ली रवाना

सीएम मोहन यादव अचानक दिल्ली रवाना हुए मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के अलावा विभागों की समीक्षा करने के बाद शाम को विधायक दल की कार्यकारिणी गठित की गई। शाम को अचानक सीएम का प्रोग्राम बदला और वे दिल्ली रवाना हो गए। हालांकि, दिल्ली में उनके कार्यक्रम की जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें-  Madhya Pradesh की ये यूनिवर्सिटी बनी देश की डिजिटल मार्कशीट और डिग्री देने वाली पहली संस्था

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 11, 2024 11:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें