---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में CAA के जरिए 3 को मिला नागरिकता प्रमाण पत्र, CM मोहन यादव ने किया स्वागत

CM Mohan Yadav CAA Citizenship Certificate: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 3 आवेदकों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jun 27, 2024 19:34
CM Mohan Yadav CAA Citizenship Certificate

विपिन श्रीवास्तव

CM Mohan Yadav CAA Citizenship Certificate: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत राज्य में पहली बार तीन आवेदकों को नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया गया। खुद सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को राखी दास, समीर मेलवानी और संजना मेलवानी को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किया है। इन तीनों में से एक बांग्लादेश से आया और बाकी के 2 पाकिस्तान से आए हैं। इन तीनों को नागरिकता प्रमाण पत्र देने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार राखी दास, समीर मेलवानी और संजना मेलवानी का स्वागत करती है।

---विज्ञापन---

2012 से भारत में रह रहे है समीर और संजना

जानकारी के अनुसार, समीर और संजना साल 2012 से भारत में ही रह रहे हैं लेकिन उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिली थी। अब आखिरकार CAA की मदद से उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने इन लोगों की कठिनाई को दूर कर ऐसा रिश्ता दिखाया है जो अखंड भारत की याद दिलाता है।

यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी में नॉलेज रिसोर्स को बनाया जाए ‘वाइब्रेंट स्टूडेंट सेंट्रिक सेंटर’, मध्य प्रदेश शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

सीएम मोहन ने किया स्वागत 

सीएम मोहन ने आगे कहा कि साल 1947 में तात्कालिक सरकार ने भरोसा दिलाया था कि हमारे हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और फारसी भाई को वह कभी कोई तकलीफ नहीं होने देंगे। हमारे सभी तात्कालिक सरकार के भरोसे पर पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में रह गए। यहां उन्हें बहुत कष्ट हुए हमारे यहां प्रतिबंध लगाकर उन्हें विदेशी माना गया जो कि विदेशी नहीं है वो सिर्फ तात्कालीन सरकारों के भरोसे से रह गए थे जबकि वो अखंड भारत का हिस्सा रहे हैं। अब मोदी सरकार ने CAA के माध्यम से इन लोगों को सुरक्षा की छतरी देने के काम किया है।

First published on: Jun 27, 2024 07:34 PM

संबंधित खबरें