CM Mohan Yadav on SAF 35th Battalion Name Change: मध्य प्रेदश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के मौके पर सिंग्रामपुर में मंत्रि-परिषद की बैठक बुलाई। इस बैठक को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया कि विशेष सशस्त्र पुलिस बल (SAF) की 35वीं बटालियन, मण्डला का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर होगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए विभागों का विजन डॉक्यूमेंट पर भी बात की।
प्रदेश में निवेश बढ़ाने की कोशिश
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने हैदराबाद रोड-शो को लेकर कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए खास कोशिश की जा रही है। इसके लिए आने वाले 16 अक्टूबर को हैदराबाद में रोड-शो किया जाएगा। इसके अलावा 17 और 18 अक्टूबर को भोपाल में माइनिंग कॉन्क्लेव और 23 अक्टूबर को रीवा रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। सीएम मोहन यादव ने बताया कि सागर में हुए इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से करीब 23,181 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इससे हजारों लोगों के लिए रोजगार पैदा होने की संभावना है।
वीरांगना रानी दुर्गावती जी के 500वें जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर दमोह के सिंग्रामपुर में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” गायन के साथ मंत्रिपरिषद की बैठक प्रारंभ हुई।#Singrampur_MP pic.twitter.com/4NDEOWImmS
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 5, 2024
---विज्ञापन---
24 एकड़ में बनेगा स्मारक एवं उद्यान
इसके अलावा जबलपुर में मदन महल पहाड़ी 24 एकड़ भूमि पर 100 करोड़ रुपये की लागत से स्मारक एवं उद्यान तैयार किया जाएगा। इस स्मारक में संग्रहालय, ओपन एयर थिएटर, जल संरक्षण संरचनाएं, फूड जोन, रानी दुर्गावती की कांस्य प्रतिमा जैसी चीजे निर्मित किए जाएंगे। इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ ग्रामीण पर्यटन और पर्यटन के विकास के लिए किए गए काम की काफी तारीफ की।
यह भी पढ़ें: MP में मिला नेचुरल गैस का भंडार, ONGC ने राज्य सरकार से मांगी माइनिंग परमिशन, केंद्र को भेजा प्रस्ताव
दशहरा पर होगा शस्त्र पूजन कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव ने बताया कि विजयादशमी (दशहरा) को लोकमाता देवी अहिल्या बाई के नाम पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण की प्रतीक रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘शक्ति अभिनंदन अभियान’ के तहत 5 अक्टूबर से महिला सशक्तिकरण और जागरूकता को लेकर स्पेशल प्रोग्राम किए जाएंगे।