---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मोहन यादव कैबिनेट बैठक: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा, सरकार निकालेगी बंपर भर्ती

CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस बैठक में मोहन सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को खास तोहफा देने का फैसला किया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jun 11, 2024 13:50
CM Mohan Yadav Cabinet Meeting

CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को पहली बार कैबिनेट की बैठक बुलाई। प्रदेश की इस कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार द्वारा कई मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही कई प्रस्तावों को मंजूरी भी दी गई। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस बैठक की ब्रीफिंग शुरू की। इस बैठक में प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं, कृषि विभाग और स्वास्थ्य विभाग को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

---विज्ञापन---

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा

बैठक में मोहन यादव की कैबिनेट ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को 24,420 करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसमें 6,000 करोड़ की सब्सिडी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को दी जाएगी। वहीं 13,000 करोड़ की सब्सिडी किसानों को दी जाएगी और 5,000 करोड़ की सब्सिडी SC/ST वर्ग के लोगों को दी जाएगी। इसके साथ ही कैबिनेट में स्वास्थ्य विभाग को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया। दरअसल, सरकार स्वास्थ्य विभाग में बंपर संख्या में नौकरियां निकालने वाली है। सरकार स्वास्थ्य विभाग में क्लास 3, क्लास 4 और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 46,451 पदों पर भर्तियां निकालने वाला है। इसमें से 1,214 पदों पर स्वास्थ्य विभाग में भर्ती होगी। 607 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। 607 पद चयन परीक्षा से भरे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: धार में फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, आसमान तक पहुंचा धुआं; 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा 

इसके साथ ही मोहन यादव सरकार ने विधानसभा में आर्थिक के साथ कृषि सर्वेक्षण भी प्रस्तुत करने की तैयारी में है। बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि बजट के एक दिन पहले साल 2023-24 का आर्थिक सर्वेक्षण सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। कृषि सर्वेक्षण को लेकर कृषि क्षेत्र की प्रगति और चुनौतियों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही सरकार कृषि क्षेत्र के लिए अपना रोडमैप भी बताएगी।

First published on: Jun 11, 2024 01:50 PM

संबंधित खबरें