CM Mohan Yadav Big Decision: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को मुलताई में आयोजित विशाल जनसभा में शामिल हुए। यहां सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैतूल जिले में 347 करोड़ रुपये की लागत के साथ 1008 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदेश के हर गरीब को मिलेगा। राज्य में कोई भी गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा।
आज #जल_गंगा_संवर्धन_MP अभियान के अंतर्गत बैतूल जिले के मुलताई में 1008 विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन के साथ किया। पर्यावरण के संरक्षण व जलस्रोतों के संवर्धन के साथ विकास के नए आयाम मध्यप्रदेश को तेज गति से आगे ले जाएंगे।
---विज्ञापन---इस अवसर पर माननीय… pic.twitter.com/oYCMXXg003
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 14, 2024
---विज्ञापन---
सीएम मोहन का बड़ा ऐलान
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व का नंबर वन देश बनाना है। इसके लिए पीएम मोदी द्वारा की जा रही पहल के लिए देश की जनता उनकी आभारी हैं। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के प्रति अपने विश्वास को व्यक्त किया और सभी 29 सीटों पर कमल का फूल खिला। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम मोहन ने कहा कि पीएम मोदी की मंशानुसार राज्य में कोई भी गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा। राज्य सरकार सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान देने के लिए 3 करोड़ पक्के मकान बनाने जा रही है।
यह भी पढ़ें: क्यों नहीं रद्द हुई अक्षय कांति बम के कॉलेज की मान्यता?, MP के उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब
हेलीकॉप्टर सेवा आरंभ
इसके साथ ही सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश में तीर्थ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा आरंभ की जा रही है। शुरुआत में इस सेवा से सिर्फ दो ज्योतिर्लिंगों, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर को जोड़ा जा रहा है। प्रदेश के युवा हेलीकॉप्टर और विमान चलाना सीखें इस उद्देश्य से जरूरी ट्रेनिंग और कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।