MP Minister Kailash Vijayvargiya Song Video Viral: मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस समय सोशल मीडिया सनसेशन बन गए हैं। दरअसल, हमेशा अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय स्टेज पर गाना गाते दिखाई दे रहे हैं। यह सिंगिंग वीडियो को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो का पाकिस्तान से एक खास कनेक्शन है।
#Indore :- “हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान खत्म करेंगे पाकिस्तान” – कैलाश विजयवर्गीय
---विज्ञापन---इंदौर में गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान एक मंच पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लगाए विवादित नारे मंच से कैलाश विजयवर्गी ने कहा हिंदी हिंदू हिंदुस्तान खत्म करेंगे पाकिस्तान , देश भक्ति गीत के दौरान… pic.twitter.com/AXgScQwzop
— MP First (@MPfirstofficial) September 18, 2024
---विज्ञापन---
मंत्री विजयवर्गीय का वीडियो वायरल
दरअसल, मंगलवार को देशभर में अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन किया गया है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी बहुत धूमधाम से अनंत चतुर्दशी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इंदौर के ऐसे ही एक गणेश की झांकी में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए, जहां वह हर साल आते हैं। इस गणेश विसर्जन के चल समारोह में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय स्टेज पर हिंदू और हिंदुस्तान से जुड़ा एक गाना गया। इस मौके पर सामने खड़े आम लोग भी मंत्री विजयवर्गीय के सुर से सुर मिलाने लगे। मंत्री जी के साथ सुर मिलाते हुए लोग ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जो गीत गा रहे थे, उसके बोल में ‘हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान’ आ रहा था, जिसके साथ राइम बनाते हुए लोगों ने कहा कि ‘खतम करेंगे पाकिस्तान’। इस तरह अनंत चतुर्दशी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भजन और गीत के बीच ‘खतम करेंगे पाकिस्तान’ के नारे लगने लगे।
यह भी पढ़ें: ‘जनता को सुविधाएं देना ही पीएम मोदी के लिए है शानदार बर्थडे गिफ्ट’, कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव
झूमने लगे लोग
वहीं इस घटना को कुछ लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। शेयर होने के बाद रातभर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जहां कैलाश विजयवर्गीय वीडियो में गाना गाते दिख रहे हैं, वहीं उनके गाने पर आम लोग झूमते और नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।