---विज्ञापन---

Gwalior: बोर्ड एग्जाम से पहले बड़ा एक्शन, सस्पेंड किए पांच शिक्षा अधिकारी

MP Board Exam Gwalior News: बोर्ड एग्जाम शुरू होने से पहले शासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। एग्जाम से जुड़े अधिकारियों को सख्त निर्देश देने के बावजूद उनके द्वारा लापरवाही बरती गई और नतीजा यह हुआ कि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। ग्वालियर संभाग आयुक्त ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही बरत रहे कुल पांच अधिकारियों के खिलाफ यह एक्शन लिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 24, 2024 11:42
Share :
Gwalior News
Gwalior News

Madhya Pradesh Board Exam Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शिक्षा विभाग को लेकर सख्ती बढ़ गई है। बोर्ड एग्जाम शुरू होने से पहले शासन सख्त हो गया है। उन्होंने एग्जाम के कामों में लगे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि एग्जाम में कैसी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुछ अधिकारियों ने इसे हल्के में लेते हुए उसका पूरी तरह पालन नहीं किया जिस वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: ‘मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव बोल रहा हूं…’ हेल्पलाइन पर जनता से रूबरू हुए मध्य प्रदेश के CM, जानें कैसा रहा अनुभव?

पांच अफसर निलंबित

ग्वालियर संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही बरत रहे पांच अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। इनमें दो केंद्राध्यक्ष, एक प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और दो सहायक केंद्राध्यक्षों के नाम शामिल हैं । कल करवाने और लापरवाही किए जाने पर एक्शन लिया गया है। केंद्राध्यक्षों सहित पांच अधिकारियों को सम्भाग आयुक्त ने सस्पेंड कर दिया। जिलों के कलेक्टरों से प्राप्त प्रतिवेदनों पर यह एक्शन लिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि शिक्षा विभाग के पांच अफसरों को लेकर यह कार्रवाई हुई है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव को इस्कॉन ने दिया ‘प्राइड ऑफ उज्जैन’ अवार्ड, बोले- श्रीकृष्ण ने यहीं ग्रहण की थी शिक्षा

किस पर हुई कार्रवाई

  • आइडियल पब्लिक हाई स्कूल ग्वालियर के केंद्र अध्यक्ष मुकेश सक्सेना प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कन्या मामा का बाजार को सस्पेंड किया गया।
  • शिवपुरी के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी जिनका नाम पोहरी मोतीलाल खंगार है उनको सस्पेंड किया गया।
  • दतिया के परीक्षा केंद्र शासकीय हाई स्कूल झुझारपुर के केंद्र अध्यक्ष अनिल कुमार दुबे को सस्पेंड किया गया।
  • सहायक केंद्र अध्यक्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव अरविंद कुमार यादव को सस्पेंड किया गया।
  • दतिया के परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के सहायक केंद्र अध्यक्ष शिवकुमार प्रजापति को भी सस्पेंड किया गया।

Input- Karan Verma

First published on: Feb 24, 2024 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें