MP Assembly Harda Explosion Discussion: मध्य प्रदेश विधानसभा में आज हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट हादसे की गूंज सुनाई दी। हरदा की घटना पर सदन में काफी हंगामा हुआ। विपक्ष के नेताओं ने राज्य सरकार से कई सवाल किए। विपक्ष के सभी सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि दोषी जो कोई भी हो, चाहे आम आदमी हो या फिर कोई बड़ा अधिकारी या नेता हो। अगर वह दोषी पाया गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में जहां-जहां पटाखा फैक्ट्री नियमों के विरुद्ध चल रही हैं, उन पर एक्शन लिया गया। सभी को चेताया गया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी घटना घटित होने पर जिसकी भी गलती होगी, उसे छोड़ा नहीं जाएगा, दंड अवश्य मिलेगा।
---विज्ञापन---हरदा में हादसे के बाद कलेक्टर और… pic.twitter.com/wW5EZdd0Cg
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 8, 2024
---विज्ञापन---
सदन में हारदा हादसे पर बोले मुख्यमंत्री
विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सदन में कहा कि इस हादसे के दोषी को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा, फिर चाहे वह कितना ही बड़ा अधिकारी क्यों न हो? हारदा हादसे के बाद सरकार द्वारा प्रदेशभर में विस्फोटक लाइसेंस की जांच कराई गई, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि 2 साल पहले फैक्ट्री मालिक घर-घर बारूद बंटवा कर बम बनवाता था।
कांग्रेस पर नौटंकी करने का आरोप
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए कांग्रेस नौटंकी कर रही है। इस संवेदनशील मामले को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता क्यों हरदा गए नहीं गए? प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ हरदा पीड़ितों से मिलने क्यों नहीं गए? हमारे मुख्यमंत्री और दूसरे मंत्री तत्काल हरदा पहुंचे। हमारी सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। कांग्रेस के विधायक ने इसके पहले कभी शिकायत नहीं की और आज नौटंकी कर रहे हैं।
यह भी पढे़ें: मध्य प्रदेश का विधानसभा बजट सत्र शुरू, मोहन यादव की सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट
विपक्ष ने की न्यायिक जांच की मांग
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में हरदा की पटाखा फैक्ट्री में धमाके का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हरदा ब्लास्ट ने राज्य ही नहीं पूरे देश को हिला कर रखा दिया है। हमने सरकार की पूरी बात सुनी, मगर हमारी मांग है कि इस मामले में न्यायिक जांच हो, पहले भी प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, मगर दोषियों पर आज तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हम बस इतना चाहते हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है, लापरवाही और भ्रष्टाचार है।
सुतली बम की माला पहन कर आए कांग्रेस विधायक
सदन में गुरुवार को कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने अपने गले में सांकेतिक सुतली बम की माला पहन कर पहुंचे। हालांकि इस माला के साथ वह सदन के अदंर नहीं जा पाए, लेकिन सदन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट को लेकर राज्य सरकार से कुछ सवाल पूछे और साथ ही मामले की न्यायिक जांच की मांग भी की।