Madhya Pradesh Assembly Election BJP star campaigners list: (सुधीर)। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस जनता को लुभाने में लगी हुई हैं। दोनों पार्टियां अपने वोटबैंक बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। एक तरफ जहां दोनों पार्टियों ने अपने मेनिफेस्टो के जरिए नई-नई घोषणा कर जनता को आकर्षित करने की कोशिश की। वहीं, दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच अब बीजेपी ने मध्य प्रदेश के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मनोज तिवारी तक पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश में चार नवबंर को पार्टी के प्रचार करने के लिए आ रहे हैं।
पीएम मोदी चार नवंबर को मध्य प्रदेश में करेंगे प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर को रतलाम में आगामी मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर प्रचार करेंगे। इसके लिए पीएम मोदी मध्य प्रदेश में आधा दर्जन से ज्यादा सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश में दो नवंबर को दौरा करने के लिए पहुंचेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी चार नवबर को मध्य प्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए पहुंचेंगे। वहीं, राजनाथ मध्य प्रदेश में 4 ,5, 6, 7, 9 और 14 नवंबर तक प्रचार करेंगे।
ये भी पढ़िए: Video: दरवाजा खुला लेकिन लिफ्ट नहीं आई, अंदर गया तो चार मंजिल से सीधा नीचे गिरा बुजुर्ग शख्स, मौक पर हुई मौत
स्मृति ईरानी 8, 9, 14, 15 नवंबर तक करेंगी पार्टी का प्रचार
इनके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 7 और 8 नवंबर को पार्टी का प्रचार करने के लिए दौरा करेंगे। इसी के साथ स्मृति ईरानी 8, 9, 14, 15 नवंबर और मनोहर लाल खट्टर 5 और 6 नवंबर तक प्रचार करेंगे। वहीं, अन्य दिग्गज नेताओं की बात करें तो पुष्कर सिंह धामी 13 ,14 ,15 नवंबर, प्रमोद सावंत चार और पांच नवंबर, निर्मला सीतारमण 9 और 10 नवंबर, अनुराग ठाकुर 5, 6, 7 नवंबर, साध्वी निरंजन ज्योति 1 ,2, 3, 6, 7 ,8, 9, 10 नवंबर, कृष्ण पाल गुर्जर चार, पांच ,आठ नवंबर, सांसद और अभिनेता रवि किशन 5, 6, 14 नवंबर, मनोज तिवारी 8, 9 ,10, 15 नवंबर, बेनती श्री निवासन 7, 8, 9 नंवबर, बाबूलाल मरांडी 8, 9, 10 और रामेश्वर तेली 7, 8, 9 नंवबर को प्रचार करेंगे।
(Xanax)