PM Modi Live in Morena : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी आज बुधवार को दमोह के बाद मुरैना पहुंचे, जहां पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में इतना बड़ा चुनाव हो रहा है और कांग्रेस के लोग आपस में कपड़े फाड़ने में लगे हैं, ये वही चेहरे हैं जो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चला चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य का दर्जा मिलता है, तो ये वे लोग हैं जिन्होंने बीमारू राज्य बनाया, ये वे लोग हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश को बर्बाद किया इसलिए इन्हें दंडित किया जाना चाहिए।
आज मध्य प्रदेश में इतना बड़ा चुनाव चल रहा है और कांग्रेस वाले आपस में कपड़े फाड़ने में लगे हैं।
---विज्ञापन---ये वही चेहरे हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चलाया है। अगर मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य का दर्जा मिला तो इन्हीं लोगों ने बीमारू बनाया, इन्हीं लोगों ने मध्य प्रदेश को… pic.twitter.com/5dvHWqSOE7
— BJP (@BJP4India) November 8, 2023
---विज्ञापन---
मप्र का तेजी से दोगुना विकास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है और दूसरी तरफ कांग्रेस के डबल खतरे वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि एक इंजन केंद्र सरकार का और एक इंजन भाजपा की राज्य सरकार का मतलब मप्र का तेजी से दोगुना विकास। पीएम ने कहा कि जब से मध्य प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनी है, मध्य प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा मिली है, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो कदम-कदम पर रुकावटें पैदा की गईं।
योजनाओं को तेजी से लागू कर रही भाजपा
पीएम ने आगे कहा कि यहां की भाजपा सरकार केंद्रीय योजनाओं को तेजी से लागू कर रही है, आपको याद रखना होगा कि जहां भी कांग्रेस सत्ता में होती है, वह हर योजना में रुकावट पैदा करती है। वहीं प्रधानमंत्री ने मुरैना की धरती को नमन करते हुए कहा कि मुरैना की धरती ने सदैव देशभक्ति की धारा प्रवाहित की है और आज भी हमें यहां से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा, मैं प्रेरणा की इस पवित्र भूमि को हृदय से प्रणाम करता हूं, आपने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, वह मुझे दिन-रात काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है, क्योंकि आप मोदी का परिवार हैं।