Madhya Pradesh Assembly Election 2023: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैतूल में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बड़े ही जोश के साथ कहा कि चुनाव नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस ने हार मान ली है। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भाजपा के विकास कार्यों को भी गिनाया है।
कांग्रेस के धमकीबाज नेताओं से डरने की जरूरत नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, ”अपने हार देख कांग्रेस नेता बौखला गए हैं। कांग्रेस नेता सरकारी कर्मचारियों को धमका रहे हैं। लेकिन मैं सरकारी कर्मचारियों को कहना चाहता हूं कि आपको डरने की जरूरत नहीं है। अपना काम करते रहें। एमपी में आज भी भाजपा है 3 दिसंबर के नतीजों के बाद भी भाजपा सरकार ही है। कांग्रेस के धमकीबाज नेताओं की खुद की गारंटी नहीं है। इसलिए कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं की धमकियों की परवाह न करें।”
पीएम मोदी ने बैतूल में ये भी कहा कि हर इंसान विकास चाहता था। पहले वाले सोए पड़े थे, लेकिन ये गरीब मां का बेटा है, जो गरीब की सेवा का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आपका हक समझ कर सुविधाएं दे रही है। मोदी यानी कि हर गारंटी पूरा होने की गारंटी। भाजपा ने हर वर्ग के लिए संकल्प पत्र तैयार किया है। ये संकल्प पत्र मध्य प्रदेश का विकास पत्र है।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के विकास की भी बात की। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद देश के किसानों के अनाज को दुनियाभर में पहुंचाना है।
ये भी पढ़ेंः दिवाली के बाद आखिर क्यों एक-दूसरे पर दाग रहे आग के गोले? अनूठी परंपरा में 35 लोग घायल, VIDEO
बैतूल के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 01:45 बजे शाजापुर और 03:45 बजे झाबुआ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, शाम 05:45 बजे बड़ा गणपति मंदिर से देवी अहिल्या बाई होल्कर, राजवाड़ा, इंदौर में रोड शो करेंगे।