---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में ‘घोषणा पत्र’ पर सियासत: कांग्रेस बोली- वचन पत्र देख हवा टाइट हो गई, बीजेपी ने किया पलटवार

Congress-BJP Politics on Manifesto: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है, जिसमें कई बड़े वादे किए गए है, जबकि भाजपा ने अब तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है और इसे लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 31, 2023 11:10
Share :
Madhya Pradesh Assembly Election 2023, Manifesto, Congress, BJP, Assembly Election, Election News, Madhya Pradesh News, Hindi News

Congress-BJP Politics on Manifesto: विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। इस बीच सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए नई-नई घोषणाएं कर रही हैं। राजनीतिक दलों के द्वारा टिकट से लेकर नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है, जिसमें कई बड़े वादे किए गए है, जबकि भाजपा ने अब तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है और इसे लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है।

बीजेपी के छूट रहे पसीने

इस दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि घोषणा पत्र जारी करने में बीजेपी के पसीने छूट रहे है। कांग्रेस के वचन के आगे बीजेपी को झूठी घोषणाएं नहीं मिल पा रही है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कभी अपने वचनों पर अडिग नहीं रही। कांग्रेस के पास सारे सबूत हैं, उनकी 90 % घोषणाएं अधूरी हैं। भाजपा की 25 हजार घोषणाएं, चांद तारे जमीन पर लाने जैसे वादे रहे हैं। कांग्रेस के वचन को देखकर भाजपा की हवा टाइट है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- MP चुनाव में मिर्ची बाबा की एंट्री, हाई प्रोफाइल सीट से भरेंगे नामांकन, CM शिवराज को देंगे टक्कर

कांग्रेस के वचन पत्र को बताया झूठ का पुलिंदा

कांग्रेस के इस बयान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के वचन पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है। पंकज ने कहा कि घोषणा पत्र के लिए आकांक्षा पेटियों के जरिए जनता की राय ली है और बड़ी संख्या में जनता के सुझाव भी मिले हैं। जयंत मलैया इस समिति के अध्यक्ष हैं और जल्द ही सबके सामने घोषणा पत्र होगा। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र मध्य प्रदेश के स्वर्णिम विकास की इबादत लिखेगा।

---विज्ञापन---

बीमारू राज्य से विकसित प्रदेश बनाया

पंकज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के विकास को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। बीजेपी ने बीमारू राज्य से विकसित प्रदेश बनाया है और कांग्रेस को इसी बात का दर्द है। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है वहीं, जल्द ही बीजेपी भी अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है।

 

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 31, 2023 11:10 AM
संबंधित खबरें