---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश के 54वें जिले का गजट नोटिफिकेशन हुआ जारी, 24 अगस्त को सीएम शिवराज ने किया था ऐलान

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 अगस्त को छिंदवाड़ा से अलग करके पांढुर्णा को प्रदेश का नया जिला बनाने की घोषणा की थी। शिवराज सरकार ने पांढुर्णा को जिला बनाने का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीएम शिवराज के ऐलान के 48 घंटे के बाद ही नया जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 8, 2024 16:09
Share :
mp news
madhya pradesh 54th district pandhurna

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 अगस्त को छिंदवाड़ा से अलग करके पांढुर्णा को प्रदेश का नया जिला बनाने की घोषणा की थी। शिवराज सरकार ने पांढुर्णा को जिला बनाने का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीएम शिवराज के ऐलान के 48 घंटे के बाद ही नया जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

प्रदेश का 54 वां जिला बना पांढुर्णा

खास बात यह है कि इससे पहले सीएम शिवराज ने उज्जैन जिले से अलग करके नागदा को जिला बनाने की घोषणा पहले की थी, जबकि पांढुर्णा का जिला बनाने की घोषणा बाद में की थी। लेकिन नागदा से पहले पांढुर्णा को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू गई है। इस तरह से पांढुर्णा प्रदेश का 54 वां जिला होगा। जिसमें तीन तहसीलें पांढुर्ना, सौंसर, नांदनवाड़ी शामिल होंगी।

---विज्ञापन---

शिवराज सरकार ने पांढुर्णा को जिला बनाने का गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए 30 दिन के अंदर दावे-आपत्तियां मांगी गई हैं। इसके बाद इनका निपटारा किया जाएगा और उसके बाद प्रदेश का 54वां जिला अस्तित्व में आ जाएगा। इससे पहले इसी महीने में 15 अगस्त को प्रदेश का 53वां जिला मऊगंज अस्तित्व में आ गया था।

24 अगस्त को सीएम शिवराज ने किया था ऐलान

बता दें कि सीएम शिवराज 24 अगस्त को पांढुर्णा के दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने छिंदवाड़ा से अलग करके पांढुर्णा को नया जिला बनाने की घोषणा की थी। इस जिले के बनने से राजनीतिक समीकरण भी पूरी तरह से बदल गए हैं। अब तक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला छिंदवाड़ा माना जाता था। लेकिन अब इस नए जिले के बनने से उनका भी पता बदलेगा। उनका निवास सौंसर तहसील में आता है, जबकि सौंसर पांढुर्णा जिले में आएगा। ऐसे में उनका पता भी बदलेगा।

---विज्ञापन---

पांढुर्णा जिले में दो विधानसभा सीटें आएंगी, जिसमें पांढुर्णा और सौंसर शामिल रहेगी। बता दें कि पांढुर्णा के अलावा सीएम शिवराज उज्जैन जिले से अलग करके नागदा और शिवपुरी जिले से अलग करके पिछोर को भी जिला बनाने की बात कह चुके हैं।

ये भी देखें: September में Bhopal और Indore मेट्रो का ट्रायल रन होगा.CM Shivraj ने किया मेट्रो मॉडल कोच का अनावरण

(emisorasunidas.com)

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 26, 2023 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें