---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Kuno National Park: क्वारंटीन का समय खत्म, आज से सभी चीते आजाद

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर(Sheopur) स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबिया से लाए गए चीतों का क्वारंटीन का समय खत्म चुका है। धीरे-धीरे सभी चीतों को बड़े बाड़े में शिफ्ट किया गया, जहां वे शिकार कर रहे हैं। दो मादा चीतों को रविवार को बड़े बाड़े में छोड़ा गया, जिसके बाद शेष तीन […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Nov 28, 2022 17:45

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर(Sheopur) स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबिया से लाए गए चीतों का क्वारंटीन का समय खत्म चुका है। धीरे-धीरे सभी चीतों को बड़े बाड़े में शिफ्ट किया गया, जहां वे शिकार कर रहे हैं। दो मादा चीतों को रविवार को बड़े बाड़े में छोड़ा गया, जिसके बाद शेष तीन चीतों को भी बड़े बाड़े में सोमवार को शिफ्ट कर दिया है।

आज से सभी चीते आजाद

आपको बता दें कि, भारत से विलुप्त हो चुकी प्रजाति चीतों को फिर से भारत में बसाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में छोड़ा था। इन चीतों के रहने के लिए अलग से 5 वर्ग किलोमीटर बाड़ा भी बनाया गया है जिसमें क्वरंटीन (Quaratine)का समय खत्म होने के बाद सभी चीतों को धीरे-धीरे से आज बड़े बाड़े में रिलीज किया गया।

---विज्ञापन---

कूनो नेशनल पार्क में इन चीतों को रहने के लिए बनाए गए बाड़े में चीतों के आने से पहले ही कूनो में मौजूद तेंदुओं ने अपना डेरा डाल लिया था। यही वजह है कि, नामीबिया से आए चीतों को छोटे बाड़े में रखा गया था।

तेंदुआ बन रहा था परेशानी

वन मंडल के कर्मचारी लगातार तेंदुओं को निकालने में लगे हुए थे जिनमें चार तेंदुए तो चीतों के आने से पहले ही निकाल लिए गए, लेकिन एक खूंखार तेंदुए को कूनो से निकालने के लिए खूब प्रयास किया लेकिन उसे यह बाड़ा इतना रास आ गया। वह निकलने का नाम नही ले रहा था जिसके बाद बीते शनिवार को खूंखार तेंदए के बाड़े से बाहर निकलते ही दूसरे दिन दो मादा चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया था।

---विज्ञापन---

बाकी तीन मादा चीतों को आज रिलीज कर दिया है। कुल मिलाकर अब सभी चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। इस बाड़े में चीतल सांभर सहित अन्य जीव मौजूद है। जिससे वह खुद अपने भोजन का इंतजाम कर सकेंगे।

First published on: Nov 28, 2022 05:36 PM

संबंधित खबरें