Kuno Cheetah Project: कूनो नेशनल पार्क में 9 चीतों की मौत हो चुकी है। जिनमें तीन शावक और 6 चीते शामिल हैं। हाल ही में एक मादा चीता की मौत हुई थी। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। सीसीएफ नामीबिया की तरफ से ट्वीट कर कूनो में मादा चीता की मौत की वजह बताई है।
फ्लाई लार्वा संक्रमण से हुई मौत
मादा चीता धात्री की मौत का कारण फ्लाई लार्वा संक्रमण बताया गया है। उसे कीड़े पड़ गए थे, जिससे संक्रमण ज्यादा फैल गया और फिर उसकी मौत हो गई। चीता कंजर्वेशन फंड ने देर रात ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। पोस्टमॉर्टम के दौरान कूनो के डॉक्टरों के साथ सीसीएफ की टीम भी मौजूद थी। सीसीएफ ने बताया कि पार्क की टीम के साथ उनकी टीम के लोग पिछले 10 दिनों से धात्री को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह ट्रेंकुलाइज नहीं हो पाई।
जबकि फ्लाई लार्वा संक्रमण की वजह से उसके गर्दन में लगी कॉलर आईडी को भी हटा दिया गया था। जबकि मादा चीता खुले जंगल में विचरण कर रही थी। इस दौरान धात्री ने इस दौरान जंगल में शिकार भी किया था। लेकिन समय से ट्रेंकुलाइज नहीं पाने की वजह से उसकी मौत हो गई।
चीतों को बाड़े में लाने का किया जा रहा प्रयास
वहीं कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधन का कहना है कि अब बेहतर सामग्री से निर्मित कॉलर आईडी का परीक्षण कर उसे उपयोग में लाया जाएगा, क्योंकि चीतों को ट्रेंकुलाइज करने में कॉलर आईडी की जरुरत पड़ती है। जबकि बचे हुए सभी चीतों की स्वास्थ्य टीम लगातार निगरानी कर रही है। इसके अलावा जो चीते खुले जंगल में घूम रहे है। उन्हें भी बाड़े में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी देखें: चुनाव साल में युवाओं को साधने में जुटी सरकार,युवाओं से संवाद करेंगे CM Shivraj