kuno Cheetah Project: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की लगातार होती मौत के बाद प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीतों की मौत और इन्फेक्शन को लेकर चीता प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक बुलाई थी। जबकि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीता प्रोजेक्ट की दिल्ली में समीक्षा बैठक करेंगे।
निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश
सीएम शिवराज ने कूनो में चीतों की मौत पर चिंता जताते हुए चीतों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि कूनो पार्क क्षेत्र में पर्याप्त वन्य-प्राणी चिकित्सकों सहित सभी आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, साथ ही चीतों की स्थिति की नियमित समीक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने आवश्यकता होने पर फॉरेस्ट गार्ड की संख्या और पुनर्वास प्रोजेक्ट के लिए क्षेत्र बढ़ाए जाने की बात भी कही है। इस बैठक में वन मंत्री कुंवर विजय शाह वर्चुअली शामिल हुए थे। जबकि वन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए थे।
पीएम मोदी ने भी बुलाई है समीक्षा बैठक
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में चीतों की मौत के मामलों में वृद्धि के बीच पीएम मोदी प्रोजेक्ट चीता की प्रगति की समीक्षा करेंगे। केंद्र ने पांच वन्यजीव विशेषज्ञों की एक टीम को कूनो भी भेजा है। जिसमें टीम में गुजरात से मोहन राम, ओडिशा से मनोज नायर, कर्नाटक से दीप कॉन्ट्रैक्टर और एन.एस. शामिल हैं। भारत सरकार से मुरली और वी. हरिनी कूनो में निरीक्षण करेंगे। जबकि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को कूनो पर लगातार निगरानी रखने का काम सौंपा गया है।