---विज्ञापन---

MP में कांग्रेस दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारेगी, कमलनाथ ने 16 नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

MP Politics: कमलनाथ ने एमपी में कांग्रेस के 16 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, विधानसभा चुनाव के लिहाज से यह जिम्मेदारियां अहम मानी जा रहा है। क्योंकि विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। कल कमलनाथ के निवास पर पार्टी के सभी नेताओं के बैठक आयोजित की गई […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 19, 2023 19:40
Share :
Kamal Nath (file photo)
Kamal Nath (file photo)

MP Politics: कमलनाथ ने एमपी में कांग्रेस के 16 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, विधानसभा चुनाव के लिहाज से यह जिम्मेदारियां अहम मानी जा रहा है। क्योंकि विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। कल कमलनाथ के निवास पर पार्टी के सभी नेताओं के बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

मैदान में उतरेंगे दिग्गज नेता

दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ी रणनीति बनाई है। पार्टी ने अपने सभी दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने का फैसला किया है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 16 नेताओं को चुनावी साल में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इन सभी नेताओं को जिलेवार जिम्मेदारी दी गई है।

---विज्ञापन---

खास बात यह है कि कमलनाथ ने यह नियुक्तियां जातिगत और राजनीतिक समीकरण को देखते हुए जिलेवार सौंपी है, ताकि चुनावी साल में इसका फायदा हो सके। यह सभी नेता विधानसभा दावेदारों के पैनल, चुनावी रणनीति और नेताओं में आपसी समनव्य बनाने का काम करेंगे।

इन नेताओं को ये जिले की जिम्मेदारी

  • अनुसूचित नेता फूलसिंह बरैया को श्योपुर, मुरैना, भिंड जिले की जिम्मेदारी
  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी जिलों की कमान
  • पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर जिले का प्रभार
  • नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर
  • जीतू पटवारी को सतना, पन्ना, दमोह, रायसेन की कमान
  • सुरैश पचौरी को सिंगरौली, सीधी, रीवा, कटनी
  • तरुण भनोट डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर
  • सज्जन सिंह वर्मा छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम की कमान
  • बाला बच्चन बुरहानपुर, खंडवा, धार की जिम्मेदारी
  • कांतिलाल भूरिया बड़वानी, खरगौन की जिम्मेदारी
  • मीनाक्षी नटराजन को अलीराजपुर, झाबुआ, आगर की जिम्मेदारी
  • कमलेश्वर पटेल नीमच, मंदसौर, रतलाम की जिम्मेदारी
  • जयवर्धन सिंह को मिली इंदौर और उज्जैन की जिम्मेदारी
  • रामनिवास रावत को मिली राजगढ़ और शाजापुर की कमान
  • केपी सिंह गुना, अशोकनगर, विदिशा की जिम्मेदारी
  • लाखन सिंह यादव को सीहोर और देवास की जिम्मेदारी

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Apr 19, 2023 07:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें