MP News: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए कांग्रेस लंबे समय से चुनावी तैयारियों में जुटी है। कमलनाथ खुद हर काम को लेकर एक्शन में हैं। अब उन्होंने एक और बड़ा फैसला लिया है। कमलनाथ ने चुनाव की जिम्मेदारी एक प्रोफेशनल चुनावी रणनीतिकार को सौंपी है, जो प्रशांत किशोर के करीबी भी रहे हैं।
चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
दरअसल, कमलनाथ ने प्रोफेशनल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के करीबी सुनील कानूनगोलू को कांग्रेस की तरफ से चुनाव रणनीति की जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी कंपनी आगामी चुनाव में एमपी में कांग्रेस के लिए रणनीति बनाएगी। बताया जा रहा है कि यही टीम 2023 विधानसभा का कैंपेन भी डिजाइन करेगी। इसके अलावा टीम कुछ सॉन्ग और हर विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से रणनीति तय करेगी।
और पढ़िए – CM शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज, कहा-उम्र हावी होने लगी है, जानिए क्यों कही यह बात
नकुलनाथ के बंगले को बनाया वॉर रूम
कमलनाथ ने अपने बेटे और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के भोपाल स्थित निवास को वॉर रूम बनाया है। बताया जा रहा है कि जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही सुनील कानूनगोलू की टीम ने भोपाल में डेरा डाल लिया है। यह टीम सोशल मीडिया, विधायकों का सर्वे और जमीनी फीडबैक जैसे काम भी करेगी। ताकि चुनाव तक पूरी तैयारियां की जा सके। इसके अलावा सरकार की योजनाओं का जनता से फीडबैक लिया जाएगा, ताकि जनता से फीडबैक लेने के बाद काउंटर रणनीति बनाई
और पढ़िए – इंदौर पहुंचे शशि थरूर ने राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान, कमलनाथ से की मुलाकात
प्रशांत किशोर के करीबी है सुनील
खास बात यह है कि सुनील चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के करीबी बताए जाते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रशांत किशोर और सुनील ने मिलकर ही प्लानिंग बनाई थी। ऐसे में कमलनाथ का उनको जिम्मेदारी सौंपना अहम माना जा रहा है। क्योंकि साल के आखिर में होने वाला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद अहम है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें