मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कल यानी रविवार को होनी है। तब ही यह साफ हो पाएगा कि राज्य में सरकार किसकी बनेगी। लेकिन परिणाम आने से पहले ही यहां कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बधाई देते हुए पोस्टर लगे देखे गए। इसे लेकर भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ को आड़े हाथों लिया है।
सिंधिया ने कहा कि अपने लड्डू खाने का हर हर व्यक्ति को होता है लेकिन अंतिम छोर पर आखिरी फैसला जनता का होता है। उन्होंने आगे कहा कि जनता आशीर्वाद की तरह किसी नेता को मौका देती है लेकिन जो लोग पहले से लड्डू बांटने में लग जाते हैं उनका क्या हाल होता है वह हम सब ने इतिहास में स्वयं देखा है।
‘जो डरे होते हैं वही इस तरह की बात कहते हैं’
वहीं, परिणाम आने से पहले कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह कांग्रेसी विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर भी सिंधिया ने कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हार का डर है। जो लोग डरे होते हैं वह ईवीएम में गड़बड़ी और विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात करते हैं।
‘हमारी सोच केवल सेवा और सुशासन की’
भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा ती सोच और विचारधारा केवल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की है। हम इसी भावना के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी लड्डू बांट रही है और पैसों की बात कर रही है। सिंधिया ने आगे कहा कि हम लोग इस पर काम कर रहे हैं कि गरीब वर्ग का उत्थान कैसे हो और जनता का विकास कैसे हो।