Congress leader Narinder Singh beaten video viral: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आए दिन बदमाशों द्वारा मारपीट और गुंडागर्दी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच कुछ बदमाशों ने कांग्रेस नेता नरिंदर सिंह पांधे की सरेआम पिटाई कर दी। दरअसल, पीड़ित ने जिम में हो रही शराबखोरी से तंग आकर जिम को बंद करने को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी, जिससे नाराज होकर कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। वहीं, इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
शिकायत दर्ज कराई
यह घटना गोरखपुर इलाके की है। कांग्रेस के परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरिंदर सिंह ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत गोरखपुर थाने में की है हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह उनका आपसी विवाद है और रिपोर्ट दोनों ओर से हुई है लेकिन, जो वीडियो सामने आए हैं उनमें कांग्रेस नेता की पिटाई होते दिख रही है।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, जबलपुर के गोरखपुर इलाके के कांग्रेस नेता और पूर्व नगर निगम पार्षद नरिंदर सिंह पांधे के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि नरिंदर सिंह की पांच-छह लोग लात घूंसों से जमकर पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान उनकी पगड़ी खोल दी गई और उनके बाल भी खींचे गए। इस घटना को लेकर नरिंदर सिंह का कहना है कि उनके घर के बाहर एक जिम खुला हुआ है, जिसमें रोज शराब पार्टी होती है और शराब पीने के बाद लोग सड़क पर हंगामा मचाते हैं, इसकी वजह से पूरे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है और इस दौरान महिलाएं सड़क पर निकल नहीं सकती हैं।
पहले भी कर चुके थे शिकायत
वहीं, नरिंदर सिंह ने इससे पहले जिम को बंद करने के लिए जिला प्रशासन से शिकायत की, थाने में भी इस बात की शिकायत की गई तथा स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी में भी यह बात रखी गई कि यह लोग सिख होने के बाद भी शराब पीकर हंगामा मचा रहे हैं लेकिन, इसके बाद भी जब उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने जिम मालिक की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी। इसी बात से नाराज लोगों ने उनके साथ मारपीट की।