International Yoga Day: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी यानि जबलपुर में 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रमुख कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जबलपुर में होने वाले इस आयोजन का सीधा प्रसारण देश के 80 जिलों में किया जाएगा।
जबलपुर में 1 लाख 25 हजार लोग जुटेंगे
खास बात यह है कि अकेले जबलपुर शहर में एक लाख 25 हजार नागरिकों को शामिल करने की योजना बनाई गई है। जबलपुर में मुख्य कार्यक्रम गैरिसन ग्राउण्ड में किया जाएगा। जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल होंगे। इस आयोजन में दिव्यांग, ट्रांसजेन्डर, कैंसर तथा थैलिसीमिया रोगी भी योग करेंगे। जबलपुर के पास बरगी बांध पर पर भी योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
गैरिसन ग्राउण्ड में होगा कार्यक्रम
योग दिवस का मुख्य आयोजन जबलपुर के गैरिसन ग्राउण्ड में सुबह 6 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की सहभागिता प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डेड संदेश प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल में होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जून को जबलपुर पहुंचेंगे। जहां वह 21 जून की शाम तक जबलपुर में रहेगें। इस दौरान वह जबलपुर का पर्यटन भी देखेंगे। उपराष्ट्रपति विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट भी जा सकते हैं, जहां वह नर्मदा आरती में भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अब तक इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।