Indore U-20 Meeting: हाल ही में देश के सबसे साफ शहर इंदौर में G-20 की बैठक हुई थी, जबकि अब इंदौर शहर एक और बड़ी मेजबानी करने की तैयारी में है। इंदौर में U-20 बैठक भी होगी। यह बैठक शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगी। जिसके लिए शहर में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मालवी अंदाज में होगा स्वागत
18 मई को इंदौर में होने वाली यू-20 की बैठक के लिए शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगमायुक्त हर्षिका सिंह के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के बाद बताया गया है कि बैठक में आने वाले मेहमानों का मालवी अंदाज में स्वागत किया जाएगा। सभी को मालवी पगड़ी पहनाई जाएगी।
दुनियाभर से आएंगे महापौर
इंदौर में होने वाले इस आयोजन में देशभर के महापौर इंदौर आएंगे। इसके लिए शहर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है। हालांकि महापौर के सम्मेलन की मुख्य बैठक अहमदाबाद में होगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें अर्बन प्लानिंग, लोकल स्ट्रेंथ, डिजिटाइजेशन शामिल हैं।
तैयारियां पूरी
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि जी-20 की बैठक के बाद U-20 की बैठक के लिए इंदौर तैयार है। जिसमें 50 से अधिक राज्यों के महापौर पहुंच रहे हैं। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इंदौर से हेमंत शर्मा की रिपोर्ट