Indore News: इंदौर नगर निगम ने शहर की कुएं और बावड़ियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब शहर में जितने भी कुएं और बावड़ियां है उनकी जानकारी इंटरनेट पर अपलोड की जाएगी। क्योंकि इंदौर के पटेल नगर में पिछले दिनों हुए महादेव मंदिर बावड़ी हादसे में 36 लोगों की मौत के बाद यह फैसला किया है।
एप्लीकेशन पर अपलोड होगी जानकारी
इंदौर नगर निगम शहर की कुएं और बावड़ियों को चिन्हित करने का काम कर रही है, खास बात यह है कि इनकी जानकारी एप्लीकेशन पर अपलोड करने का भी काम शुरू कर दिया है। अब तक 600 से ज्यादा कुएं और बावडियों की जानकारी डाल दी गई है। आने वाले समय में एप्लीकेशन आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। जिसमें गूगल मैप के माध्यम से शहर में कुएं और बावड़ी कहां कहां है, यह जानकारी मिल सकेगी। जिससे शहर वासियों को जानकारी रहेगी कि वह जहां पर मौजूद है।
नगर निगम ने बताया कि कुएं और बावड़ियों की जानकारी इसलिए भी इंटरनेट पर अपलोड की जा रही है, ताकि कोई हादसे का शिकार न हो। इसके साथ ही इंदौर शहर में जिन बावडियों और कुए पर धार्मिक स्थल बने हुए हैं। उनके धर्म गुरुओं के साथ बातचीत कर उन बावड़ी और कुओं को फिर से जल स्रोत बनाने की कवायद की जा रही है।
इंदौर में हुआ था बावड़ी हादसा
बता दें कि पिछले दिनों इंदौर के महादेव मंदिर में एक बड़ा हादसा हुआ था। बावड़ी धसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद काफी विवाद हुआ था। जिसके बाद से ही प्रशासन अलर्ट होकर लगातार इस मामले में काम कर रहा है।