---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘ऐसी जगह गायब करेंगे, कोई नहीं ढूंढ पाएगा’, राजा रघुवंशी मामले में भाई का चौंकाने वाला खुलासा, रखा 5 लाख का इनाम

इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग पहुंचे कपल में पति राजा रघुवंशी की हत्या हो चुकी है जबकि पत्नी सोनम लापता है। परिजन सोनम के अपहरण की आशंका जता रहे हैं और CBI जांच की मांग कर रहे हैं। सुराग देने वाले को 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jun 5, 2025 19:21
Raja Raghuvanshi
राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम की तलाश में NDRF जुटी

मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग पहुंचे एक कपल की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। पति राजा रघुवंशी की मौत हो चुकी है और उनका शव बरामद कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं पत्नी सोनम रघुवंशी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। राजा रघुवंशी के परिजनों ने सोनम का सुराग देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।

राजा रघुवंशी के बड़े भाई का कहना है कि पहले लोकल पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। पिछले कुछ दिनों से NDRF को भी सर्च ऑपरेशन में शामिल किया गया है। अब तक सोनम का कोई पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि उनका अपहरण किया गया हो सकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि राजा के भाई के अनुसार, कई स्थानीय लोगों ने बताया कि उस क्षेत्र में पहले भी कपल्स के गायब होने की घटनाएं हो चुकी हैं।

---विज्ञापन---

‘गायब कर देंगे और प्रशासन भी नहीं ढूंढ पाएगा’

राजा रघुवंशी के भाई ने दावा किया कि सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी को धमकियां मिली हैं। उनका कहना है कि कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि तुम लोगों ने मेघालय को बदनाम कर दिया है, तुम्हें गायब कर देंगे और प्रशासन भी तुम्हें नहीं ढूंढ पाएगा।’ राजा रघुवंशी का शव जिस स्थान से मिला, वहां तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन सोनम का कोई पता नहीं चल सका। इससे अपहरण की आशंका और गहराती जा रही है।

5 लाख इनाम की घोषणा

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने CBI जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस उस क्षेत्र के लोगों से सख्ती से पूछताछ नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि राजा और सोनम अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश थे और दोनों ही व्यवसायी थे। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि सोनम का सुराग देने वाले को उनके परिवार की ओर से पांच लाख रुपये इनाम दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : इंदौर के सोनम-राजा रघुवंशी का नया वीडियो आया सामने, आखिरी बार होटल में दिखे थे एक साथ

सोनम रघुवंशी का भाई अभी भी शिलांग में है और लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन का हिस्सा बना हुआ है। अब तक सोनम से जुड़ी कोई सूचना या सुराग नहीं मिला है। परिवार ने मेघालय सरकार से अपील की है कि वह सोनम को ढूंढने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दे।

First published on: Jun 05, 2025 07:21 PM

संबंधित खबरें