---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

यात्रियों से भरी चलती बस बनी आग का गोला, इंदौर से जा रही थी पुणे

मध्यप्रदेश इंदौर से पुणे जा रही एक यात्री बस और कंटेनर की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई है। इसमें 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के साथ ही राहत कार्य शुरू कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Mohit Tiwari Updated: Jul 20, 2025 22:41
Indore Pune Bus Catches Fire
Credit- social media

आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें इंदौर से पुणे जा रही यात्री स्लीपर बस एक कंटेनर से टकरा गई। इस टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल हो गए। पूरी बस के आग का गोला बनने से पहले करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। आग की लपटों और धुएं ने पूरे इलाके भयानक मंजर में तब्दील कर दिया था, लेकिन समय रहते राहत कार्य शुरू होने से बड़ा नुकसान टल गया।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार एक निजी ट्रैवल की स्लीपर बस रविवार शाम करीब 7 बजे इंदौर से पुणे के लिए रवाना हुई। इस बस में करीब 30 यात्री सवार थे। पीथमपुर के पास आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर करीब 8 बजे बस एक कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस केबिन से धुआं निकलने लगा। धुएं को देखकर यात्रियों ने बस से बाहर निकलना शुरू कर दिया और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

---विज्ञापन---

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और पुलिस

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सीट पर फंसे चालक को यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से निकाला।

दूसरी बस से भेजे गए यात्री

हादसे के बाद बस ऑपरेटर ने यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की। बस के कंडक्टर ने बताया कि कंटेनर से धुआं उठ रहा था, जिस कारण चालक को कुछ भी नजर नहीं आया। अचानक बस कंटेनर से टकरा गई और उसमें आग लग गई।

---विज्ञापन---

 

 

 

 

First published on: Jul 20, 2025 10:41 PM

संबंधित खबरें