आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें इंदौर से पुणे जा रही यात्री स्लीपर बस एक कंटेनर से टकरा गई। इस टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल हो गए। पूरी बस के आग का गोला बनने से पहले करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। आग की लपटों और धुएं ने पूरे इलाके भयानक मंजर में तब्दील कर दिया था, लेकिन समय रहते राहत कार्य शुरू होने से बड़ा नुकसान टल गया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार एक निजी ट्रैवल की स्लीपर बस रविवार शाम करीब 7 बजे इंदौर से पुणे के लिए रवाना हुई। इस बस में करीब 30 यात्री सवार थे। पीथमपुर के पास आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर करीब 8 बजे बस एक कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस केबिन से धुआं निकलने लगा। धुएं को देखकर यात्रियों ने बस से बाहर निकलना शुरू कर दिया और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और पुलिस
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सीट पर फंसे चालक को यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से निकाला।
दूसरी बस से भेजे गए यात्री
हादसे के बाद बस ऑपरेटर ने यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की। बस के कंडक्टर ने बताया कि कंटेनर से धुआं उठ रहा था, जिस कारण चालक को कुछ भी नजर नहीं आया। अचानक बस कंटेनर से टकरा गई और उसमें आग लग गई।
इंदौर से मुंबई जा रही वॉल्वो बस में आग लग गई। लगभग 40 सवारी को जलती आग से उतार लिया कोई जनहानि नहीं हुई पर यात्री सदमे में। बस पूरी तरह जल गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगी घटना इंदौर के आगे महू क्षेत्र में हुई। pic.twitter.com/tWnPtZ32H5
— SanjayGupta_Journalist (@sanjaygupta1304) July 20, 2025