---विज्ञापन---

Indore Crime News: T20 वर्ल्ड कप पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दुबई से जुड़े हैं तार

Indore: मध्यप्रदेश की इंदौर एसटीएफ पुलिस ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) क्रिकेट मैच की हार जीत पर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यहां पुलिस ने मुख्य सटोरी धर्मेंद्र गहलोत सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नगदी रुपये और करोड़ों रुपए के लेन-देन का हिसाब किताब […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 6, 2022 22:06
Share :
Indore betting

Indore: मध्यप्रदेश की इंदौर एसटीएफ पुलिस ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) क्रिकेट मैच की हार जीत पर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यहां पुलिस ने मुख्य सटोरी धर्मेंद्र गहलोत सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से नगदी रुपये और करोड़ों रुपए के लेन-देन का हिसाब किताब सहित 29 मोबाइल फोन एक्यूमेंट जंक्शन बॉक्स, दो लैपटॉप और एलसीडी टीवी बरामद किया है। पकड़े गए सटोरियों का इंटरनेशनल कनेक्शन भी सामने आया है।

---विज्ञापन---

सूचना मिलते ही दबिश पर पहुंची टीम

इंदौर एसटीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि बाईपास स्थित सिल्वर स्प्रिंग्स टाउनशिप के एक फ्लैट में सट्टा संचालित किया जा रहा है। मौके पर टीम ने दबिश देकर मुख्य सटोरी धर्मेंद्र गहलोत और अन्य चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों से 21 हजार नगदी, दो लैपटॉप, 29 मोबाइल, करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब किताब सहित एक्यूमेन जंक्शन बॉक्स बरामद किया है।

दुबई से जुड़े हैं तार

पकड़े गए मुख्य सटोरिए धर्मेंद्र गहलोत पर पूर्व में भी सट्टे के कई अपराध दर्ज हैं। वहीं आरोपी नागदा उज्जैन सहित कई अन्य शहरों में भी सट्टा संचालित कर चुका है। मुख्य आरोपी धर्मेंद्र गहलोत के दुबई के सटोरियों से तार जुड़े हुए हैं, पुलिस आरोपी के बैंक खातों की भी जानकारी निकाल रही है। पिछले 5 महीनों से टाउनशिप में किराए पर फ्लैट लेकर सट्टा संचालित किया जा रहा था। आरोपियों से कई अन्य और सटोरियों के नाम भी सामने आए है। फिलहाल, पूछताछ की जा रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 06, 2022 10:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें