Indore MP News: इंदौर के किशनगंज थाने में तैनात सिपाही ने सोमवार शाम को सीपीआर देकर एक व्यक्ति की जान बचाई। घटना इंदौर और महू के बीच हुई। शाम करीब साढ़े पांच बजे पीथमपुर निवासी जगदीश अपनी 14 साल की बेटी के साथ एक्टिवा पर जा रहे थे। इस दौरान जगदीश को अचानक घबराहट हुई तो उन्होंने एक्टिवा रोक दी। इसके बाद पिता की हालत देखकर बच्ची जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगी।
मासूम बच्ची की चीखें सुनकर भीड़ तो जमा हो गई लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। तभी किशनगंज थाने से बाइक पर निकले सिपाही राघवेंद्र भीड़ के पास पहुंचे। उन्होंने जगदीश को देखा तो वे पूरा मामला समझ चुके थे। उन्होंने समझदारी दिखाते हुए जगदीश को सीपीआर देना शुरू किया। कुछ सेकंड में जगदीश की सांसे चलने लगीं और वे होश में आ गए।
इंदौर के किशनगंज थाने में तैनात सिपाही ने सोमवार शाम को सीपीआर देकर एक व्यक्ति की जान बचाई। pic.twitter.com/WfW0MmaWED
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) August 20, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः IPS सीमा पाहुजा की वो खास टेक्निक क्या? जो चुटकियों में सुलझाएगी कोलकाता रेप-मर्डर केस
लोग कर रहे पुलिसकर्मी की तारीफ
ऐसे में इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो में पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग पुलिसकर्मी को सम्मानित करने की मांग भी कर रहे हैं। वे बता रहे हैं कि सीपीआर तकनीक का प्रचार प्रसार होना चाहिए और लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके।
ये भी पढ़ेंः लेटरल एंट्री पर NDA में दो फाड़! चिराग के बाद JDU ने भी किया विरोध, TDP ने क्लियर किया स्टैंड