Indore Budget: 27 अप्रैल को इंदौर नगर निगम का बजट पेश होने जा रहा है। इस बार 7500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश होगा। खास बात यह है कि इंदौर लगातार 6 बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आ चुका है, ऐसे में इंदौर अब लगातार सातवीं बार नंबर-1 आने की कोशिश करेगा। इस बार इंदौर में ई-बजट पेश होगा।
कोई नया टैक्स नहीं लगेगा
बजट को लेकर इंदौर नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली है। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इस बार नगर निगम बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा। भविष्य के 2050 को देखते हुए बजट बनाकर तैयार किया है। ग्रीन एनर्जी ऑफ सोलर एनर्जी को बढ़ावा कैसे दिया जाए बजट में इस पर भी चर्चा की जाएगी।
इंदौर में बनेगा अहिल्या लोक
खास बात यह है कि शिवराज सरकार ने महाकाल लोक की तर्ज पर इंदौर अहिल्या लोक बनाने का ऐलान किया है। जिसके लिए शिवराज कैबिनेट में बैठक भी पास हो गया है। भोपाल कैबिनेट में पास हुए प्रस्ताव महाकाल लोक की तरह माँ अहिल्या लोक बनाने के को लेकर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया माता अहिल्या से जुड़े हर इतिहास को आम जनता और आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाया जाएगा और इंदौर में अहिल्या लोक होने से शहर में चार चांद लगेंगे।
और पढ़िए – BJP के दिग्गज नेता की घर वापसी, CM शिवराज ने दिलाई पार्टी की सदस्यता, बदलेंगे इस जिले के समीकरण
वहीं नगर निगम के बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर कई भ्रष्टाचार के आरोप लगाए नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने बताया कि नगर निगम में बीजेपी ने टैक्स लगाने के फिराक में है । भले ही खुलकर नगर निगम महापौर नहीं बोल रहे हैं कि नया टेक्स नही लगाएंगे, लेकिन इस बार अगर नगर निगम में कोई टैक्स लगाया तो सदन को नहीं चलने दिया जाएगा। नगर निगम में पार्षदओ के एक भी काम नहीं हो रहे हैं। गर्मी का मौसम आ गया है । लेकिन पानी की पूर्ति नगर निगम नहीं कर पा रहा है । क्षेत्र में पानी की बड़ी समस्या है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें