Electric Double Decker Bus on Indore: मध्य प्रदेश की शान कहे जाने वाले इंदौर के लोगों को राज्य सरकार द्वारा एक बड़ी सौगात की गई। दरअसल, शहर में प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) द्वारा शुरू किया गया है। अलगे एक महीने तक इस बस का ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद फैसला होगा कि शहर के किन रूट पर इन बसों का संचालन किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।
इंदौर की सड़कों पर इतिहास रचने को तैयार – डबल डेकर बस…
---विज्ञापन---आज डबल डेकर बस के ट्रायल रन का शुभारंभ नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया।
इस अद्भुत सौगात के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का आभार एवं धन्यवाद! pic.twitter.com/r0Y1XdzWQh
---विज्ञापन---— Golu Shukla (@GoluShuklaInd) October 20, 2024
सड़क पर निकली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस
इतना नहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्रायल के पहले दिन ही इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में सफर किया। इस दौरान उनके साथ शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और बाकी के अधिकारी मौजूद रहे। बीते शाम AICTSL कैम्पस में इन बसों को दुल्हन की तरह सजाया गया और फिर ट्रायल के लिए सड़क पर निकला गया। इस दौरान शहर के लोगों ने मोबाइल से फोटो वीडियो लेना शुरू कर दिया। पहले दिन बस रवाना होने से पहले मंत्री विजयवर्गीय ने स्टेरिंग की पूजा की। इसके बाद महापौर भार्गव के साथ बस में सवार हो गए।
यह भी पढ़ें:शिवराज चौहान को पीएम मोदी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बड़े प्रोजेक्ट की करेंगे मॉनिटरिंग
इंदौर शहर को दी बड़ी सौगात
इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह इंदौर शहर की बड़ी सौगात है। इस शहर में किसी समय टेम्पो चलते थे, फिर नगर सेवा आई और यहां सिटी वैन चलने लगी। इसके बाद में सिटी बस आई और अब इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस आ गई। राज्य सरकार ने मास पब्लिक ट्रांसपोर्ट आयतें पर विचार करते हुए डबल डेकर बस मंगवाई है। अभी इसका ट्रायल किया जा रहा है, बस में तमाम लोग बैठे है ट्रायल रन के बाद सभी मिलकर तय करेंगे कि यह शहर के लिए सही है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि यह ठीक रही तो 4 बस और मंगवाएंगे, उसमें एक पिंकी बस रहेगी, जो सिर्फ महिलाओं को लिए रहेगी।