इंदौर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इंदौर पहुंच चुकी हैं। देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है। इसके बाद वह एयरपोर्ट से बुरहानपुर के लिऐ रवाना होंगी। साथ ही भारत जोड़ो यात्रा में सह परिवार शामिल होंगी। रॉबर्ट वड्रा और बेटा रेहान भी उनके साथ हैं।
बता दें कि उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘आज से #BharatJodoYatra एमपी में प्रवेश करेंगी। देशवासियों के समर्थन से राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रेम व प्रगति का कारवां मज़बूती से आगे बढ़ रहा है।’ 2 दिन राहुल गांधी की यात्रा में होंगी शामिल, 26 नवंबर को वापसी करेंगी।
आज से #BharatJodoYatra मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रही है। देशवासियों के समर्थन से श्री @RahulGandhi जी के नेतृत्व में प्रेम व प्रगति का कारवाँ मज़बूती से आगे बढ़ रहा है।https://t.co/LwlDYvXMSx
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 23, 2022
---विज्ञापन---
इस दौरान वे बुरहानपुर में सभा को संबोधित करेंगी। हालांकि, पहले बताया जा रहा था कि वे उज्जैन में भी साथ होंगी, लेकिन बदले कार्यक्रम में वे बुरहानपुर से मऊ तक ही राहुल के साथ रहेंगी।