Indore Poha party: स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में लगातार 6 बार नंबर वन रहा इंदौर शहर अब सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की दिशा में कदम बड़ा चुका है। रविवार को इंदौर में एक बड़ी पोहा पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक के प्रति जागरुक करना था। इस कार्यक्रम में शहर के सभी जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराने की बात कही।
इंदौर में प्लास्टिक पर हो रही कार्रवाई
इंदौर में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इंदौर में लगातार अमानक पॉलिथीन, कैरी बैग व अमानक स्तर के डिस्पोजल खरीदने व बेचने के साथ ही संग्रहण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। आज के कार्यक्रम में शहर में स्वच्छता एक्सप्रेस के नाम से वाहन भी चलाया गया। जिसको इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महापौर ने बताया कि यह वाहन लोगों के घर-घर जाकर उन्हें स्वच्छता के प्रति और जागरुक करने का काम करेंगे। क्योंकि अब हमें सातवीं बार नंबर वन बनना है।
सिंगल यूज प्लास्टिक न करने की अपील
इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी सहित मंत्री तुलसी सिलावट सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। इसके अलावा इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने लगातार सातवीं बार इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन शहर बनाने का संकल्प लिया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लोगों से अपील की वह सिंगल यूज प्लास्टिक का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें।
ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने खाया पोहा
दरअसल, सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस पार्टी में ढाई हजार से ज्यादा लोगों के पोहा खाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन कार्यक्रम में उम्मीद से ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंची। हालांकि इसके लिए पहले से इतंजाम बने हुए। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई वैसे-वैसे पोहे का इंतजाम भी तत्काल किया गया। लोगों को पोहा खाने के लिए शहर में अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे।