शिखिल ब्यौहार, भोपाल: भोपाल और जोधपुर रेल मंडल के यात्रियों के लिए बेहद अहम खबर है। दरअसल, रेलवे निर्माण कार्य और कोहरे के चलते भोपाल रेल मंडल और जोधपुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस दौरान गाड़ी संख्या (11273) इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 31.12.2023 तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन पर सुबह 09.55 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। वहीं, गाड़ी संख्या (11274) प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 01.01.2024 तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन से 21.00 बजे प्रस्थान कर, इरादतगंज 21.15 बजे, जसरा 21.24 बजे, मदरहा 21.33, लोहगरा 21.42, शंकरगढ़ 21.54, मझियारी 22.06, बारगढ़ 22.15, कटइयाडंडी 22.24, डभौरा 22.35, पन्हाई 22.49 बजे आकर मानिकपुर स्टेशन पर 23.12 बजे पहुंचेगी। इस दौरान मानिकपुर से इटारसी के मध्य यात्रा समय सारणी यथावत रहेगी।
वहीं, बरांझ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी संख्या (11273) इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 से 11.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या (11274) प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 03.12.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
कोहरे के चलते ट्रेनें प्रभावित
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आगामी कोहरे के मौसम में ट्रेन परिचालन का प्रबंधन करने के उद्देश्य से भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या (22456/22455) कालका-साईं नगर शिर्डी-कालका द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को निर्धारित तिथियों में निरस्त करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान गाड़ी संख्या (22456) कालका-साईं नगर शिर्डी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03.12.2023 से 29.02.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या (22455) साईं नगर शिर्डी-कालका द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05.12.2023 से 02.03.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें- कोई मदद करने नहीं आया, मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, बाघ से जान बचाने के लिए पेड़ पर काटी पूरी रात
जोधपुर मंडल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियां निरस्त/आंशिक निरस्त रहेंगी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व फुलेरा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किए जाने के चलते भोपाल मण्डल से प्रारंभ-समाप्त तथा गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त/आंशिक रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान गाड़ी संख्या (14813) जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 09.12.2023 से 27.12.2023 तक (19 ट्रिप) तथा गाड़ी संख्या (14814) भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 10.12.2023 से 28.12.2023 तक (19 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या (19711) जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 27.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या (19712) भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 को एक-एक ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
आंशिक निरस्त होने वाली गाड़ियां
इस दौरान गाड़ी संख्या (12181) जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 23.12.2023 से 26.12.2023 तक (4 ट्रिप) जबलपुर-कोटा के मध्य चलेगी तथा कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या (12182) अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 24.12.2023 से लेकर 27.12.2023 तक (4 ट्रिप) कोटा-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-कोटा के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।