Vishwa Hindu Parishad Issued Guidelines For Garba Program: पृतपक्ष को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचे है, इसके बाद रविवार से नवरात्रि का पावन पर्व की शुरू हो जाएगा। नवरात्रि के दौरान पूरे देश में माता रानी की चौकी लगेगी और गरबे का पांडाल सजेगा। नवरात्रि के दौरान भोपाल में काफी बड़े पैमाने पर जगह- जगह गरबे का आयोजन किया जाता है। इस बार भी लोगों में नवरात्रि के दौरान गरबे को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद ने गरबा आयोजन को लेकर गाइडलाइन्स जारी की है।
विश्व हिंदू परिषद के अनुसार, इन आयोजनों में कई बार ऐसी बातें भी देखने को मिलती है जो समाज और धर्म के हित में नहीं होती है। धर्मिक जगहों पर फुहड़ता न फैलाई जाए इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए है।
यह भी पढ़ें: गन्ने से फोड़ीं आंखें, खेत में गाढ़ दिया मुंह, 13 साल की बच्ची को तड़पा-तड़पा कर उतारा मौत के घाट
विश्व हिंदू परिषद के दिशानिर्देश
1. गरबा माता की भक्ति का स्वरूप है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गरबे के कार्यक्रमों में सिर्फ हिंदु ही प्रवेश करें। अगर जांच के दौरान कार्यक्रम में कोई गैर हिन्दू पाया गया, तो उसके और कार्यक्रम के आयोजकों पर कार्यवाही की जाए।
2. गरबे के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोग समाज जन मर्यादित वस्त्र ही पहनकर आये।
3. गरबे में सिर्फ धार्मिक गानों का ही प्रयोग होना चाहिए, साथ ही कार्यक्रम मे अश्लील फिल्मी गाने पूरी तरह से बैन होना चाहिए।
4. गरबे के आयोजन में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए।
5. आयोजनों में हिंदू समाज की आस्था को ठेस न पहुंचे इस बात का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।
6. आयोजन में किसी भी प्रकार का नशा पूरी तरह से बैन होना चाहिए।
7. आयोजन के समापन का समय सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि एक ही समय पर सभी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।