---विज्ञापन---

ग्वालियर में मां को बचाने मासूम बेटियों ने लगाई Police से गुहार, पुलिस अंकल आप हमारे पापा को पकड़ लेंगे ?

Gwalior News: अक्सर घर परिवार में माता-पिता के बीच होने वाले झगड़े सबसे ज्यादा असर घर के बच्चों पर डालते हैं। कुछ ऐसा ही मामला ग्वालियर जिले के भितरवार से सामने आया है। जहां दो मासूम बेटियों ने पुलिस से अपने पिता की शिकायत की है। क्योंकि पिता झगड़ा करते हुए बेटियों की मां को […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 26, 2023 12:59
Share :
gwalior news
gwalior news

Gwalior News: अक्सर घर परिवार में माता-पिता के बीच होने वाले झगड़े सबसे ज्यादा असर घर के बच्चों पर डालते हैं। कुछ ऐसा ही मामला ग्वालियर जिले के भितरवार से सामने आया है। जहां दो मासूम बेटियों ने पुलिस से अपने पिता की शिकायत की है। क्योंकि पिता झगड़ा करते हुए बेटियों की मां को मारते हैं।

पुलिस अंकल पापा को गिरफ्तार कर लीजिए

मासूम बेटियों ने पुलिस से पिता की शिकायत करते हुए कहा कि पापा लड़ाई करते है और मम्मी को मारते हैं। यह एक दिन की बात नहीं है, वे आए दिन ऐसा करते रहते हैं। इसलिए पुलिस अंकल आप पिता को गिरफ्तार कर लीजिए। जिसके बाद पुलिस ने मासूम बेटियों को समझाया और उन्हें मदद करने का भरोसा दिलाया।

---विज्ञापन---

पुलिस अधिकारी भी रह गए हैरान

दोनों मासूम बेटियों ने जब पुलिस अधिकारियों को यह भावुक अंदाज में अपने पिता को गिरफ्तार करने की अपील की तो वह भी हैरान रह गए। मासूमों का कहना था कि पापा और मम्मी के बीच लड़ाई होती रहती है, जिससे उन्हें डर लगता है। बच्चियों की पूरी अपील सुनने के बाद भितरवार थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा उन्हें लेकर उनके घर पहुंचे और बेटियों के माता-पिता को समझाया।

झगड़ा न करने का वचन दिया

थाना प्रभारी ने बेटियों के घर पहुंचकर उनके माता-पिता से मुलाकात करने के बाद बताया कि दोनों को समझाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घरेलू झगड़ों का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है। जिससे उनके भविष्य में भी दिक्कत होती है। इसलिए आप दोनों मिलजुलकर रहिए और अपने बच्चियों को खुशियां देने की कोशिश करिए। थाना प्रभारी के समझाने के बाद दोनों पति-पत्नी ने आपस में कभी भी झगड़ा न करने का वचन थाना प्रभारी को दिया है।

---विज्ञापन---

पुलिस अधिकारी ने बताया की शिकायत करने पहुंची बच्चियों की उम्र 9 और 8 साल के बीच रही होगी। दोनों पढ़ाई करती हैं, लेकिन माता-पिता के झगड़े में उनकी परेशानियां बढ़ने लगी थी। वहीं यह मामला सामने आने के बाद चर्चा में बना हुआ है।

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: May 26, 2023 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें