Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो लोगों को गोली मार देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दूल्हे ने जीजा और साले को गोली मार दी। पुलिस ने मामले में 3 लोगों को अरेस्ट किया है। आरोपियों ने बताया कि जीजा-साला शादी का मजाक उड़ा रहे थे। वे कह रहे थे कि शादी में खाना कम पड़ गया था। जिसके बाद दूल्हे के साथ उनका विवाद शुरू हो गया। दूल्हे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों को गोली मार दी।
यह भी पढ़ें:नवविवाहिता को गोली मार खुद को उड़ाया, प्रतापगढ़ में सिरफिरे आशिक ने किया कांड
पुलिस ने हत्या प्रयास का केस दर्ज किया है। ट्रांसपोर्टर रविंद्र राणा और उसके साले राहुल जाट को गोली लगी है। आरोपी अजीत राणा और उसके दो साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अजीत राणा ने कबूल किया है कि 12 नवंबर को उसकी शादी थी। बारात हजीरा गई थी, रविंद्र राणा इसमें शामिल था। लेकिन शादी के बाद से वह उसके ऊपर तंज कस रहा था। लोगों के बीच शादी को लेकर मजाक उड़ा रहा था। लोगों से कह रहा था कि अजीत की बारात में खाना कम पड़ गया था। अजीत ससुराल में मेहमानों के लिए खाना ही नहीं बनवा सका और खुद शादी करने बैठ गया।
कॉल कर बुलाया था होटल
अजीत ने रविंद्र को 15 नवंबर को इस संबंध में बात करने के लिए कॉल की थी। पूछा था कि लोगों से ऐसे क्यों कह रहा है? लेकिन रविंद्र ने इस संबंध में कोई बात होने से ही इनकार कर दिया। रविंद्र ने इस बात का पूरा दोष किसी दूसरे पर मढ़ दिया। अजीत से कहा कि जिस आदमी ने उसके बारे में बोला है, वह उसे सामने लेकर आए। इसके बाद अजीत ने रविंद्र को मामला सुलझाने के लिए बिजौली थाना इलाके के बड़ा गांव स्थित हंसराज होटल में बुलाया था। यहां पर रविंद्र के साथ दो साले प्रदीप और राहुल जाट भी आए।
रविंद्र के साथ दो दोस्त भी थे। इसी बीच अजीत और रविंद्र के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया तो अजीत ने गोली चला दी थी। गोली रविंद्र राणा और उसके साले राहुल जाट को लगी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। होटल कर्मियों ने तुरंत MP पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान नंबर से वॉट्सऐप पर आया मैसेज