---विज्ञापन---

MP में गोडसे जयंती पर विवाद, ग्वालियर में हिंदू महासभा और कांग्रेस आमने-सामने

MP News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की आज जयंती पर हिंदू महासभा जलाल खां की गोठ स्थित काली माता मंदिर पर कार्यक्रम करने पहुंची थी। हिंदू महासभा भवन पर पहले ही पुलिस की नजर थी, इसलिए हिंदू महासभा के सदस्य जैसे ही वहां […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 10, 2024 23:52
Share :
Gwalior Controversy in Nathuram Godse Jayanti
Gwalior Controversy in Nathuram Godse Jayanti

MP News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की आज जयंती पर हिंदू महासभा जलाल खां की गोठ स्थित काली माता मंदिर पर कार्यक्रम करने पहुंची थी। हिंदू महासभा भवन पर पहले ही पुलिस की नजर थी, इसलिए हिंदू महासभा के सदस्य जैसे ही वहां पहुंचे उनके हाथों से गोडसे की तस्वीर छीन ली।

बताया जा रहा है कि हिंदू महासभा के लोग इस तस्वीर को रखकर पूजन और फल वितरण करना चाहते थे। ऐसे में जैसे ही पुलिस ने तस्वीर छीनी तो हंगामा मच गया। तनाव बढ़ते ही अन्य थानों से फोर्स तैनात किया गया। हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में जगह-जगह गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है।

कांग्रेस ने उठाया बड़ा मुद्दा

वहीं हिंदू महासभा को लेकर कांग्रेस ने भी आक्रोश जताया। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में हिंदू महासभा को बैन करने का मुद्दा उठा है, जैसे कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने का विषय वचन पत्र में शामिल किया ऐसे ही मध्य प्रदेश में हिन्दू महासभा को बैन का विषय वचन पत्र में शामिल हो, इसके लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने ग्वालियर दौरे पर आए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को एक पत्र दिया है, इसके जरिये हिंदू महासभा को प्रदेश में बैन करने की मांग के साथ इसे वचन पत्र में शामिल करने का आग्रह भी किया है।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने ग्वालियर दौरे पर आए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को पत्र दिया है, उनका कहना है कि हिंदू महासभा के आयोजनों से देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ग्वालियर अंचल में अपमान होता है, जिससे देश का हर एक नागरिक दुखी है।

हिंदू महासभा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं हिंदू महासभा का कहना है कि कांग्रेस प्रवक्ता का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है कांग्रेस पार्टी हिंदू महासभा से डरी हुई है, दरअसल, देशभर में हिंदू महासभा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करती है, हर साल नाथूराम गोडसे के जन्मदिन और फांसी की सजा दिए जाने वाले दिन हिंदू महासभा कार्यक्रम आयोजित करती है।

पार्टी विचार करेगी

वहीं इस मांग पर अजय सिंह का कहना है कि हम लोगों के वचन पत्र में हर विषय को शामिल किया जाएगा और इस मांग पर भी पार्टी विचार करेगी। जबकि कांग्रेस के इस पत्र हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज का कहना है कि कांग्रेस प्रवक्ता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं कांग्रेस पार्टी हिंदू महासभा से डरती है यही वजह है कि वह हिंदू महासभा को बैन करने की मांग कर रही है।

Ambien

First published on: May 19, 2023 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें