Good News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थितकूनो नेशनल पार्क में तीन वर्षीय मादा चीता ‘सियाया’ ने 4 शावकों को जन्म दिया है। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर यह खुशखबरी शेयर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट करते हुए लिखा- वंडरफुल न्यूज।
बताया गया कि करीब पांच दिन पहले चार शावकों का जन्म हुआ है। जब मां चीता शावकों को खुले में लाएगी, तब हमें उनके लिंग के बारे में पता चलेगा। फिलहाल सियाया और उसके शावकों को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। चीता सियाया और उसके चारों शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए स्थानीय प्रबंधन को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और सफल प्रयासों से चीता की सुखद वापसी भारत में हुई है। मध्यप्रदेश चीता स्टेट बना है। उन्होंने आगे कहा, आज कूनो नेशनल पार्क में चीता परिवार में चार नये शावकों के आगमन से हम समस्त मध्यप्रदेशवासी हर्षित एवं आनंदित हैं। यह हमारे लिए अत्यंत आनंददायी है कि कूनो में चीता परिवार बढ़ रहा है। वन विभाग, कूनो नेशनल पार्क, स्थानीय प्रशासन के सफल प्रबंधन से सुखद परिणाम मिले हैं।
बता दें कि सियाया समेत आठ चीतों को नामीबिया से स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इनमें से एक मादा चीता सियाया भी थी, जिसने अब चार शावकों को जन्म दिया है।
बता दें कि चीतों का दूसरा जत्था 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। इनमें सात नर और पांच मादा शामिल थे।
Wonderful news. https://t.co/oPvVBNlhqC
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2023
केंद्रीय मंत्री ट्वीट कर बोले- बधाई हो
केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि बधाई हो। अमृत काल के दौरान हमारे वन्यजीव संरक्षण के इतिहास में एक महत्वपूर्ण खुशखबरी सामने आई है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में नामीबिया से भारत लाए गए चीतों में से एक मादा चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है।
केंद्रीय वन मंत्री ने कहा कि मैं प्रोजेक्ट चीता की पूरी टीम को भारत में चीतों को वापस लाने के उनके अथक प्रयासों और अतीत में की गई एक पारिस्थितिक गलती को सुधारने के उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।
2 दिन पहले मादा चीता साशा की हुई थी मौत
बता दें कि 2 दिन पहले कूनो में मौजूद मादा चीता साशा की किडनी में इंफेक्शन के चलते मौत हो गई थी। साशा की मौत के चीतों की संख्या 19 हो गई थी लेकिन अब सियाया के चार शवकों को जन्म देने के बाद कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।