Ghazwa-e-Hind Ruckus in MP: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के दारुल उलूम देवबंद द्वारा गजवा-ए-हिंद पर जारी किए गए फतवे को लेकर शुरू हुआ बवाल अब पूरे देश में फैल गया है। देश के कोने-कोने में गजवा-ए-हिंद पर दारुल उलूम देवबंद के फतवे को लेकर विरोध किया जा रहा हैं। वहीं इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष राजा भैया का प्रतिक्रिया सामने आया है। राजा भैया ने कहा कि हिंदूवादी संगठन गजवा-ए-हिंद पर फतवे का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह जिहादी मानसिकता वाले ऐसे संगठनों पर तत्काल प्रतिबंध की कार्यवाही करें।
बड़ी खबर !
---विज्ञापन---मदरसा दारूल उलूम देवबंद द्वारा गजवा ए हिंद को वैधता देने वाला फतवा जारी।
दारूल उलूम देवबंद एक मदरसा होने के साथ-साथ देश में मदरसों को संचालित करने वाली सबसे बड़ी इस्लामिक संस्था है।
---विज्ञापन---भारत,पाकिस्तान व बांग्लादेश में इससे संबंद्ध मदरसे संचालित हैं जिनमें लाखों बच्चे… pic.twitter.com/v4quTteD5i
— Panchjanya (@epanchjanya) February 22, 2024
बजरंग दल के नेता क्या कहा?
दारुल उलूम देवबंद द्वारा गजवा-ए-हिंद पर फतवा जारी करने के बारे में राजा भैया ने कहा कि हिंदूवादी संगठन फतवे का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। आतंकवादी सोच को फैलने नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की जिहादी मानसिकता संगठनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।
यह भी पढ़ें: किस फतवे पर घिरा दारुल उमूल देवबंद? बाल आयोग ने FIR के दिए निर्देश
विहिप-भाजपा के नेता का रिएक्शन
मध्य प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि यह देश संविधान से चलेगा, सरिया कानून या फतवा से नहीं। ऐसी जिहादी मानसिकता को पनपने नहीं दिया सकता। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह ने कहा कि गजवा-ए-हिंद एक प्रकार की मानसिकता है, जो सनातन विरोधी है। भारत का इतिहास सनातन विरोधी मानसिकता से भरा हुआ है। इस तरह की मानसिकता जिहाद को बढ़ावा देने का काम करती है।
NCPCR ने दिया FIR का निर्देश
बता दें कि, दारुल उलूम देवबंद के गजवा-ए-हिंद पर फतवा जारी करने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इस संस्था के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है।