---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

इंदौर में बड़ा सड़क हादसा, क्रेन में घुसी दो बाइक, चार की मौत

MP News: इंदौर में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जहां दो बाइक क्रेन में जा घुसी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक बच्ची दो पुरुष और एक महिला शामिल है। जबकि एक महिला घायल बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। इस तरह हुआ […]

Author Published By : Arpit Pandey Updated: May 2, 2023 19:35
indore road accident
indore road accident

MP News: इंदौर में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जहां दो बाइक क्रेन में जा घुसी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक बच्ची दो पुरुष और एक महिला शामिल है। जबकि एक महिला घायल बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

इस तरह हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक क्रेन और बस सांवेर की तरफ जा रही थी। तभी कार ने क्रेन को ओवरटेक करते हुए आगे निकलने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही कार ने ओवरटेक किया तो सामने से आ रही दो बाइक चालक घबरा गए और वह सीधे क्रेन में जा घुसे। जहां दो बाइक पर सवार 5 लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक एक महिला घायल हो गई।

---विज्ञापन---

घटना के बाद लगा लंबा जाम

वहीं इस घटना के बाद इंदौर के बाणगंगा ब्रिज के दोनों तरफ बड़ा जाम लग गया। दोनों तरफ गाड़ियों के जाम लगने से रफ्तार रुक गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। तब कही जाकर जाम खुलवाया गया।

---विज्ञापन---
First published on: May 02, 2023 07:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.