---विज्ञापन---

पत्रकारिता के गुरु प्रो. पुष्पेन्द्र पाल के जन्मदिन पर अतुल चौरसिया को दिया जाएगा पहला ‘पीपी सिंह नेशनल जर्नलिज्म अवार्ड’

PP Singh National Journalism Award : देश के विख्यात पत्रकारिता गुरु और हजारों विद्यार्थियों के प्रेरणा स्रोत प्रो. पुष्पेन्द्र पाल सिंह का जन्मदिन आठ अक्टूबर को मनाया जाएगा। पुष्पेन्द्र पाल सिंह स्मृति फाउंडेशन, भोपाल द्वारा उनकी विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए, आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अतुल चौरसिया को प्रथम ‘पीपी सिंह […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 6, 2023 21:59
Share :

PP Singh National Journalism Award : देश के विख्यात पत्रकारिता गुरु और हजारों विद्यार्थियों के प्रेरणा स्रोत प्रो. पुष्पेन्द्र पाल सिंह का जन्मदिन आठ अक्टूबर को मनाया जाएगा। पुष्पेन्द्र पाल सिंह स्मृति फाउंडेशन, भोपाल द्वारा उनकी विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए, आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अतुल चौरसिया को प्रथम ‘पीपी सिंह नेशनल जर्नलिज्म अवार्ड—23’ से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के अंतर्गत चौरसिया को एक लाख रुपए की सम्मान निधि और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा।

चौरसिया का चयन एक स्वतंत्र निर्णायक मंडल ने किया है। इस निर्णायक मंडल में सुप्रतिष्ठित लेखक, आलोचक डॉ. विजयबहादुर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया शिक्षा के विशेषज्ञ सुधीर जैन, आईआईएमसी के प्रोफेसर आनंद प्रधान और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सचिन कुमार जैन शामिल हैं।

---विज्ञापन---

शाम 4:30 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

गांधी भवन, भोपाल में 8 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विजय बहादुर सिंह करेंगे। इसे अतुल चौरसिया और गुजरात के गांधी प्रेमी विचारक उत्तम परमार और आनंद प्रधान संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में देशभर के 20 से अधिक मीडिया संस्थानों के संपादक और 100 से अधिक सुपरिचित पत्रकार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम शाम 4:30 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें – प्रशांत किशोर का बड़ा बयान- नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद छोड़ अति पिछड़े या दलित को CM बना दें

---विज्ञापन---

पत्रकारिता शिक्षण की धुरी प्रो. पुष्पेन्द्र पाल सिंह

प्रो. पुष्पेन्द्र पाल सिंह लोकप्रिय मीडिया शिक्षक रहे हैं, वह दो दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता शिक्षण की धुरी रहे। उन्होंने भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय को देश का अग्रणी विश्वविद्यालय बनाने और देश-दुनिया में उसकी छवि स्थापित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विवि के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष रहे हैं। वह मप्र माध्यम में ‘रोजगार और निर्माण’ के संपादक भी रहे। इस साल सात मार्च को सिंह का निधन हो गया था।

अतुल चौरसिया के बारे में

अतुल चौरसिया प्रख्यात राजनीतिक टिप्पणीकार और उतने ही व‍िश‍िष्‍ट शैली के प्रभावशाली एंकर हैं, उनकी टिप्पणियों में सत्ता और राजनीतिक-सामाजिक विसंगतियों के लिए गहरा व्यंग्य होता है। 20 साल से ज्‍यादा की पत्रकार‍िता में उनकी जुझारू र‍िपोर्टिंग ने मीड‍िया जगत को प्रभाव‍ित क‍िया है। रामनाथ गोयनका जैसे प्रत‍िष्ठित अवॉर्ड से उन्‍हें दो बार सम्‍मान‍ित क‍िया जा चुका है। तहलका पत्र‍िका के हिंदी संस्‍करण और कैच न्‍यूज हिंदी वेबसाइट के संस्थापक टीम में रहे हैं। चौरसिया अभी ड‍िज‍िटल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म न्‍यूजलॉन्‍ड्री में प्रबंध संपादक हैं, उनकी पॉल‍िट‍िकल सटायर की सीरीज ‘ट‍िप्‍पणी’ को लाखों की संख्‍या में लोग पसंद करते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 06, 2023 09:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें