---विज्ञापन---

बेटी की हत्या के बाद बोला पिता, पछतावा नहीं गर्व है, ग्वालियर का ऑनर किलिंग केस

Gwalior girl killed by father: ग्वालियर में बेटी की हत्या करने वाले पिता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे बेटी की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। बता दें कि लड़की की हत्या के ठीक चार दिन शादी होने वाली थी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 15, 2025 20:35
Share :
Gwalior honor killing case
Gwalior honor killing case

Gwalior honor killing case: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने अपनी 20 साल की बेटी गोली मारकर हत्या कर दी। पिता हत्या के बाद 10 मिनट तक पिस्टल और कट्टा लहराता रहा। घटना मंगलवार रात की है। आज से ठीक चार दिन बाद 18 जनवरी को लड़की की शादी होने वाली थी। पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है।

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे बेटी की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। इज्जत की बात थी, इसलिए गोली मार दी, उसको जरा भी दुख नहीं है। मामले में पुलिस ने युवती के चचेरे भाई राहुल गुर्जर को भी अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से हथियार भी जब्त कर लिए हैं। जांच में सामने आया कि महेश की बेटी तनु और उसके मित्र विक्की की मुलाकात 6 साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी। तब तनु 14 साल की थी।

---विज्ञापन---

तनु को पिता-भाई ने 4 गोलियां मारी

ग्वालियर के आदर्श नगर के रहने वाले महेश सिंह हाईवे पर ढाबा चलाते हैं। उनकी बेटी तनु गुर्जर की शादी 18 जनवरी को तय थी। शादी की तैयारियों के बीच मंगलवार रात करीब 8 बजे महेश गुस्से में पिस्टल लेकर बेटी के पास पहुंचा और गोली मार दी। तनु की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि पिता और उसके चचेरे भाई दोनों ने तनु को 4 गोलियां मारी। तनु को कुल चार गोली मारी गई थीं। उसके शरीर में 32 बोर की पिस्टल की तीन गोलियां मिलीं जबकि एक गोली 315 बोर की है।

ये भी पढ़ेंः ‘मेरी मौत के लिए पिता-भाई जिम्मेदार’, हत्या से पहले बेटी ने वीडियो में जताया था डर

---विज्ञापन---

ये है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार तनु आगरा के रहने वाले विक्की उर्फ भूपेंद्र के साथ रिलेशनशिप में थी। तनु के घर के पास ही विक्की की बहन का ससुराल है। तनु ने घर वालों को रिश्ते की बात बताई थी। लड़का समाज का था, आर्थिक स्थिति अच्छी थी। सब कुछ ठीक होने के बाद महेश शादी के लिए राजी हो गया था, लेकिन कुछ रिश्तेदारों ने लव मैरिज पर आपत्ति जताई। इससे महेश और उसका भतीजा राहुल भड़क गए। इसके बाद महेश ने तनु की शादी भिंड में एयरफोर्स के सार्जेंट शिशुपाल सिंह गुर्जर से कर दी। तनु ने साफ कह दिया था कि वह शादी नहीं करना चाहती है। मामले में एसपी ने कहा कि पुलिस के सामने तनु की हत्या नहीं हुई है। पुलिस ने कुछ देर पहले परिजन को समझाया था। उसकी हत्या बंद कमरे में की गई है।

ये भी पढ़ेंः MP: छिंदवाड़ा में कुएं में दबे 3 मजदूरों की मौत पर CM मोहन यादव ने जताया दुख, सहायता राशि का ऐलान

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 15, 2025 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें