---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, अब इस समय लगेंगी नर्सरी से 12वीं तक की क्लासेस

भीषण गर्मी के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में हालात खराब हैं। विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए फैसला लिया गया है। नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षाओं की समय सारिणी में बदलाव किया गया है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 9, 2025 15:54
Madhya Pradesh News

अप्रैल माह की शुरुआत से ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। मौसम विभाग ने कई जिलों को लेकर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। बीते दिनों कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है। रतलाम में पहले टेंपरेचर 43.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। लू और गर्मी की वजह से लोगों का घर से निकलना तक मुहाल हो चुका है। ऐसे में कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।

ये निर्देश जारी किए गए

भोपाल, उज्जैन, रतलाम और सीहोर के कलेक्टरों ने जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि सभी बोर्ड के स्‍कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही संचालित किए जाएं। इस बाबत लेटर जारी किए गए हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार तापमान बढ़ रहा है। मंगलवार को सुबह ही तेज धूप की वजह से कई जिलों में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मध्य प्रदेश के 29 जिले लू की चपेट में हैं।

---विज्ञापन---

चिलचिलाती धूप के चलते कई इलाकों में दोपहर के समय सड़कें सूनी नजर आ रही हैं। मध्य प्रदेश के रतलाम, उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल दोपहर 12 बजे के बाद बंद कर देने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टरों की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक शासकीय/अशासकीय/नवोदय विद्यालय/सीबीएसई शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा नर्सरी से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेशों तक स्कूलों का समय सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। वहीं, जो स्कूल 2 शिफ्ट में चल रहे हैं, उनका समय समय यथावत रहेगा।

यह भी पढ़ें:जीरकपुर में बनेगा 19.2KM लंबा बाईपास; 1800 करोड़ होंगे खर्च, इन राज्यों के बीच कनेक्टिविटी होगी बेहतर

यह भी पढ़ें:जीरकपुर में 1878 करोड़ से बनेगा बाईपास; केंद्रीय कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी

First published on: Apr 09, 2025 03:45 PM

संबंधित खबरें